Chattisgarh liquor scam: कल पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, भूपेश बघेल के घऱ ईडी की रेड की विरोध में केंद्र सरकार और जांच एजेंसी का पुतला करेगी दहन

- शराब घोटाले में भूपेश बघेल के आवास पर ईडी की रेड
- प्रदेश कांग्रेस कमेटी मंगलवार को करेगी राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन
- केंद्र सरकार और जांच एजेंसी का पुतला करेगी दहन
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड के विरोध में 11 मार्च (मंगलवार) को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी। इस दौरान केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों का पुतला दहन भी किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बताया गया कि ईडी द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास सहित विभिन्न स्थानों पर 10 मार्च को रेड मारी थी। ईडी के इस एक्शन के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश के अनुसार 11 मार्च को प्रदेश के जिला स्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) व केंद्र की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया जाएगा।
बघेल ने कार्यकर्ताओं को कहा धन्यवाद
ईडी की रेड के बाद भूपेश बघेल ने अपने आवास के बाहर जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और हाथ जोड़कर सभी का समर्थन करने के लिए धन्यवाद किया। पूर्व सीएम ने कहा कि जिस तरह से इस संकट के समय में आप मेरे साथ खड़े रहे हैं, मैं इसके लिए आपका तहे दिल से आभार जताना चाहता हूं।
इससे पहले बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर रेड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "ईडी घर से चली गई है। मेरे घर में उनको तीन चीजें मिली हैं। मंतूराम और डॉ. पुनीत गुप्ता (डॉ. रमन सिंह जी के दामाद) के बीच करोड़ों के लेनदेन की बातचीत की पेनड्राइव। डॉ. रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह की सेल कंपनी के कागज। पूरे संयुक्त परिवार में खेती, डेयरी, स्त्रीधन, “कैश इन हैंड” मिलाकर लगभग 33 लाख रुपये, जिनका हिसाब उनको दिया जाएगा, मुख्य बात यह है कि ईडी के अधिकारी कोई ईसीआईआर नंबर नहीं दे पाए हैं।"
'मैं मरने से नहीं डरता'
शराब घोटाला मामले में ईडी द्वारा लिए गए इस एक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने आगे कहा, 'किसी की हिम्मत नहीं है कि वो भूपेश बघेल को छू सके। भूपेश बघेल मौत से भी नहीं डरते। मुझे ना हारने का डर है ना मरने का। ED के पास कोई ECIR नंबर नहीं है। जब हमने इसके बारे में पूछा तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। 7 साल पहले मेरे खिलाफ एक गंभीर आरोप लगाया गया था। उस मामले में कुछ नहीं मिला, क्योंकि SC ने मुझे बरी कर दिया। इस मामले में भी उन्हें कुछ नहीं मिलेगा।'
वहीं कैश गिनने वाली मशीन वाली मीडिया की खबरों पर भी उन्होंने बात की। कांग्रेस नेता ने कहा, 'ये सब भाजपा द्वारा राजनीतिक साजिश है। उनका काम हमें परेशान करना है। मैं आज सुबह उठा, चाय पी रहा था। उन्होंने कहा कि हम ईडी से हैं, मैंने कहा कि हम ईडी से हैं, मैंने कहा स्वागत है। मैं तीन साल से इंतजार कर रहा हूं, उनके पास सर्च वारंट नहीं था।' उन्होंने आगे कहा, 'खबरों में चल रहा है कि कैश गिनने वाली मशीनें आ गई हैं। मेरी बहू को शादी से पहले बैंक में काम करना पड़ता है। उसने कहा मैं इतना कैश हाथ से गिन लेती थी। मशीन की जरूरत नहीं पड़ती।'
Created On :   11 March 2025 1:39 AM IST