दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'जिंदगी नरक बना देगी बीजेपी', बवाना विधानसभा सीट में प्रचार के दौरान बरसे केजरीवाल

- 5 फरवरी को होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव
- 8 फरवरी को आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे
- राज्य में बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच टक्कर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच बवाना विधानसभा सीट पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर कई सारे आरोप लगाए।
बीजेपी आपकी जिंदगी नरक बना देगी- केजरीवाल
उन्होंने कहा कि अगर आप लोग 5 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाओगे तो आपके घर पर लक्ष्मी जी की कृपा बरसेगी। आपको कम से कम ₹30,000 की बचत होगी। सरकार बनने के बाद हर महिला को हर महीने ₹2100 अलग से मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के गुंडों ने हमारे रिठाला से विधायक महिंदर गोयल जी पर हमला करके घायल कर दिया। बीजेपी ने कोई काम नहीं किया, इन्होंने गुंडागर्दी मचा रखी है। ये सब Amit Shah करवा रहा है। इतनी जोर से झाड़ू का बटन दबाना कि करंट अमित शाह तक पहुंचे। अगर गलती से कमल का बटन दबा दिया तो बीजेपी आपकी जिंदगी नरक बना देगी।
राज्य में सियासत गर्म
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है। मामला त्रिकोणीय भी है, ऐसे में तीनों पार्टी लगातार अपनी चुनावी तैयारी में जुटी है। राज्य में बीते दस साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में आप के खिलाफ तैयार हुए एंटी इनकंबेंसी का फायदा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उठाना चाहती है। हालांकि, इस चुनावी रणनीति में जनता के किस साथ रहती है, यह 8 फरवरी को साफ हो जाएगा।
Created On :   1 Feb 2025 6:53 PM IST