बिहार विधानसभा चुनाव 2025: JDU, RJD के बाद अब कांग्रेस की बारी! 16 मार्च से कन्हैया कुमार निकालेंगे 'नौकरी दो यात्रा', युवाओं पर रहेगा फोकस

- बिहार में इस होने है विधानसभा चुनाव
- कांग्रेस निकालने जा रही नौकरी दो यात्रा
- कन्हैया कुमारी करेंगे यात्रा का नेतृत्व
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस साल के अंत से पहले विधानसभा चुनाव का आगाज होने वाला है। इसके लिए राजनीतिक दल वोटर्स को रिझाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम कर चुके हैं। इसके बाद अब कांग्रेस भी पदयात्रा निकालने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का बयान सामने आया है।
कन्हैया कुमार निकालेंगे 'नौकरी दो यात्रा'
कन्हैया कुमार ने बताया कि कांग्रेस 16 मार्च से बिहार को नौकरी दो यात्रा निकालने जा रही है। इस पदयात्रा की शुरुआत पूर्व चंपारण के ऐतिहासिक गांधी आश्रम से होगी। इसके बाद यह पटना तक जाएगी।
कांग्रे्स नेता ने आगे बताया कि शिक्षा, नौकरी और पलायन को लेकर यह पदयात्रा निकाली जाएगी। बिहार में शिक्षा की हालत बदत्तर है, कॉलेज में पंचवर्षीय योजना है, पढ़ाई 3 साल की और डिग्री 5 साल में मिलती है, 10 शिक्षक और 25 हजार छात्र हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर यात्रा निकाली जाएगी।
मल्लिकार्जुन खरगे ने बुलाई बैठक
बता दें, "बिहार को नौकरी दो यात्रा" के आगाज से पहले बिहार कांग्रेस के नेताओं की दिल्ली में 12 मार्च को बैठक होगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के नेताओं की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह समेत सभी 19 विधायक और अन्य बड़े नेता भी शामिल होंगे।
इस दौरान बैठक में कांग्रेस के नेता संगठन को मजबूत बनाने पर भी मंथन करेंगे। इसके अलावा महागठबंधन में कांग्रेस की भूमिका पर भी फोकस रहेगा। इस बैठक में यात्रा को लेकर भी औपचारिक मुहर लगेगी। फिलहाल, इस यात्रा की तैयारियां पूरी हो गई है।
बता दें, बिहार में 16 मार्च से 14 अप्रैल तक कांग्रेस के युवा-छात्र नेता और कार्यकर्ता बिहार को नौकरी दो यात्रा निकालेंगे। इस यात्रा में कांग्रेस के छात्र इकाई एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार भी शामिल होंगे। यह यात्रा 4 हफ्तों में करीब 20 जिलों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा के जरिए पार्टी रोजगार, पेपरलीक और पलायन आदि के मुद्दों के जरिए युवाओं को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करेगी।
Created On :   10 March 2025 5:20 PM IST