बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'मैंने उन्हें दो बार सीएम बनाया...', मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार

मैंने उन्हें दो बार सीएम बनाया..., मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार
  • बिहार विधानसभा बजट सत्र जारी
  • बिहार ने लालू यादव को सीएम बनाने की कही बात
  • तेजस्वी यादव ने किया तीखा पलटवार

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस सियासी रण को जीतने के लिए सभी दलों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। इसके साथ ही नेताओं के बीच बयानबाजियों का दौर भी शुरु हो गया है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि 'बाकी सबको छोड़िए, हमने ही दो बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है।'

तेजस्वी ने यह पलटवार नीतीश के उस बयान पर किया है जो उन्होंने मंगलवार को बिहार विधानसभा में दिया था। बिहार के सीएम ने कहा था कि लालू यादव को सीएम मैंने बनाया है।

लालू यादव को छोड़ दीजिए

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को यह पता होना चाहिए कि उनसे पहले ही हमारे पिता दो बार एमएलए और एक बार एमपी बन चुके थे। नीतीश कुमार की पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी है। अरे लालू यादव को छोड़ दीजिए, मैंने नीतीश कुमार को दो बार सीएम बनाया। लालू यादव ने तो कितनों को सीएम बनाया, कितनों की पीएम बनाया।

क्या बोले थे नीतीश?

मंगलवार को बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर जबाव देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना था। उन्होंने कहा था, 'जब हमलोग आए थे तो प्रदेश कि क्या स्थिति थी? शाम को कोई घर से बाहर नहीं निकल सकता था। तुम (विपक्ष) लोगों को कुछ पता नहीं। इन मीडिया वालों से पूछ लो'।

नीतीश के संबोधन शुरु करने की शुरुआत में जब तेजस्वी ने खड़े होकर उनका विरोध किया। जिस पर बिहार सीएम ने उन्हें डांटते हुए कहा कि एक बार गड़बड़ किया तो आप लोगों को हटा दिए थे। दूसरी बार गड़बड़ किया तो फिर हटा दिए।

नीतीश कुमार ने आगे कहा, 'आज रात में लड़का हो, लड़की हो, महिला हो, कोई जात हो... सब रात में 11–12 बजे तक सड़क पर घूम सकते हैं। पहले स्वास्थ्य व्यवस्था की कैसी हालत थी। पहले स्वास्थ्य केंद्र में मुश्किल से एक से दो मरीज आते थे। लेकिन, ये संख्या बढ़कर अब 11 हजार तक पहुंच गई। अस्पतालों में दवाइयां अब उपलब्ध रहती हैं'

Created On :   5 March 2025 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story