Manipur Politics: मणिपुर में एनडीए गठबंधन को बड़ा झटका, नीतीश कुमार की पार्टी ने बीजेपी सरकार से वापस लिया समर्थन

मणिपुर में एनडीए गठबंधन को बड़ा झटका, नीतीश कुमार की पार्टी ने बीजेपी सरकार से वापस लिया समर्थन
  • एन बीरेन सिंह सरकार को लगा झटका
  • नीतीश कुमार की पार्टी ने समर्थन लिया वापस
  • राज्य में बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने एनडीए का नेतृत्व करने वाली बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। जेडीयू ने मणिपुर में मौजूदा बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। पार्टी ने औपचारिक रूप से समर्थन वापस लिया है।

साल 2022 में मणिपुर में विधानसभा चुनाव हुए थे। जिसमें बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था। इसके बाद भी जेडीयू ने बीजेपी को समर्थन दिया था। हालांकि, अब जेडीयू ने अपना समर्थन वापस ले लिया है। साल 2022 में जेडीयू के छह में से 5 विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दिया था। जिसके बीजेपी की स्थिति में राज्य में मजबूत हुई थी। लेकिन अब जेडीयू ने बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस लेते हुए राज्यपाल को औपचारिक पत्र सौंप दिया है।

जेडीयू की क्या है रणनीति?

जेडीयू के समर्थन वापस लेने से भी बीजेपी की सरकार राज्य में बनी रहेगी। क्योंकि, बीजेपी के पास बहुमत पार का आंकड़ा है। माना जा रहा है कि मणिपुर हिंसा के चलते भी जेडीयू ने अपना समर्थन वापस लिया है। हालांकि, अगर ऐसा है तो जेडीयू ने यह फैसला काफी देर में लिया है।

जेडीयू के समर्थन वापस लेने से मणिपुर की राजनीति में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। राजनीतिक पंडितों के मुताबिक, राज्य में अब जेडीयू नए सिरे से चुनाव लड़ने की तैयारी में है। साथ ही, वह पहले से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद से भी बीजेपी से अलग हुई है।

मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 रिजल्ट

Created On :   22 Jan 2025 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story