लोकसभा चुनाव 2024: पांचवे चरण की वोटिंग से पहले राहुल गांधी का बड़ा दावा, बताया यूपी में कितनी सीटें जीतेगी बीजेपी

पांचवे चरण की वोटिंग से पहले राहुल गांधी का बड़ा दावा, बताया यूपी में कितनी सीटें जीतेगी बीजेपी
  • यूपी के प्रयागराज में राहुल ने की रैली
  • सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी रहे मौजूद
  • केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाओं पर जमकर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चार चरण संपन्न हो चुके हैं। पांचवे चरण की वोटिंग कल यानी सोमवार को होने वाला है। इस महामुकाबले को जीतने के लिए सत्ता और विपक्ष के सभी नेता देश के अलग-अलग स्थानों पर जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने यूपी के प्रयागराज में रैली की। रैली में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान मंच पर उनके साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।

'यूपी में केवल एक सीट जीतेगी बीजेपी'

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में मोदी सरकार की योजनाओं और नीतियों को लेकर जमकर निशान साधा। इसके साथ ही उन्होंने यूपी में बीजेपी की जीत को लेकर बड़ा दावा किया। कांग्रेस सांसद ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार के राज्य की 80 सीटों में से बीजेपी केवल एक सीट जीतेगी और वह क्योटो की सीट है।

इसके साथ ही उन्होंने अग्निवीर योजना की बुराई करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर सेना में दोबारा पुरानी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना को हम कूड़ादान में फेकेंगे और उन्हें पक्की नौकरी देंगे।

'यह संविधान को बचाने की लड़ाई'

रा्हुल ने कहा, "यह संविधान को बचाने की लड़ाई है. कोई भी शक्ति संविधान को खत्म नहीं कर सकती है। बीजेपी और आरएसएस के लोग लगातार संविधान पर हमला कर रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि कोई भी ताकत संविधान को खत्म नहीं कर सकती। बीजेपी और नरेंद्र मोदी ने केवल अपने उद्योगपति मित्रों के लिए काम किया है, लेकिन हमारी सरकार आएगी तो हम गरीबों के लिए काम करेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया है, इसलिए अब हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं। हम गरीब परिवारों की एक महिला के खाते में हर साल 1 लाख रुपया डालेंगे। हमारी इंडिया गठबंधन की सरकार किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देगी और किसानों का कर्ज माफ करेगी।"

Created On :   19 May 2024 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story