उत्तरप्रदेश: बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने मुस्लिमों को लेकर दिया बड़ा विवादित बयान

बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने मुस्लिमों को लेकर दिया बड़ा विवादित बयान
  • अस्पताल में मुस्ल‍िमों के लिए बने अलग वार्ड
  • बीजेपी MLA ने सीएम योगी से की मांग
  • विधायक ने कहा मुस्लिमों को हमारे साथ रहने में दिक्कत होती है

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलिया से भारतीय जनता पार्टी की विधायक केतकी सिंह ने बड़ा विवादित बयान दिया है। बीजेपी विधायक सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के इलाज के लिए अलग से वार्ड बनाए जाना चाहिए। भाजपा विधायक ने इसके पीछे तर्क दिया है कि यदि मुस्लिमों को होली, रामनवमी, दुर्गा पूजा में परेशानी होती है। विधायक ने कहा हो सकता है कि इन लोगों को हमारे साथ इलाज करवाने में भी दिक्कत आती होगी।

विधायक ने ये सब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों के जवाब में कही। विधायक ने कहा मुस्लिमों को हमारे साथ रहने में दिक्कत होती है। वार्ड में अलग रूम होने से ये भी सुरक्षित रहेंगे और हम भी। इनका इलाज भी अलग से हो सकेगा। आपको बता दें केतकी सिंह तब चर्चा का विषय बनी , जब उन्होंने विधानसभा में भोजपुरी में भाषण दिया था। उनका ये भाषण सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की केतकी सिंह ने समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी को हराया था।

बीजेपी विधायक ने सीएम योगी को इन दिक्कतों से बचने के लिए अस्पताल में अलग से वार्ड और कमरा बना देना चाहिए। ताकि मुसलमान वहां जाकर अपना इलाज करवा सकें। मेडिकल कॉलेज में अगर मुसलमानों के लिए अलग से विंग होगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे। पता नहीं कौन हमारे खाने में थूक दे।

Created On :   11 March 2025 11:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story