केंद्र सरकार पर हमला: असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी पर साधा निशाना, चीनी नीति पर उठाए सवाल
- असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर बोला हमला
- चीन नीति को लेकर उठाए सवाल
- बाइडेन की पत्नी को हीरे की अंगूठी देने की कही बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चीन नीति को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने चीन की नीति पर चिंता जाहिर की है। ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या भारत के पास गलवान में सैनिकों के लिए गश्त के अधिकार बहाल करने का कोई प्लान नहीं है।
ओवैसी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
सोशल मीडिया एक्स पर असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि चीन की ओर से कब्जे वाले जिलों में "विरोध" काफी नहीं है। ओवैसी ने पूछा, "क्या हमने पूर्वी लद्दाख में अप्रैल 2020 की यथास्थिति की बहाली की उम्मीद पूरी तरह छोड़ दी है?" इसके बाद उन्होंने पूछा भारत सरकार नौसेना को तीसरा विमानवाहक पोत देने में असफल कैसे हुई? इसके अलावा ओवैसी ने भारतीय वायुसेना संसाधनों की कमी का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ममें लड़ाकू स्क्वाड्रन, एडब्ल्यूसीएस और मिड-एयर री-फ्यूलर की शॉर्टेज है।
इस दौरान मणिपुर हिंसा का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा के मामले में केंद्र सरकार ने भारत की आंतरिक सुरक्षा की अनदेखी की है। उन्होंने कहा, "भारत की बाहरी सुरक्षा को लेकर यह लापरवाही भी उतनी ही चिंताजनक है, जहां सशस्त्र बलों का राजनीतिकरण करने की लगातार कोशिशों से हालात और खराब होने की आशंका है।"
जिल बाइडेन को हीरे की अंगूठी देना की कही बात
ओवैसी ने ट्वीट में आगे लिखा, "भारत की कूटनीति अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन को हीरे की अंगूठी गिफ्ट में देने तक सीमित हो गई है। मोदी सरकार संसद में इन गंभीर मुद्दों पर कोई बहस नहीं होने देती है। भारतीय जनता को अंधेरे में रखा जा रहा है, सामान्य ज्ञान बताकर जनता को विचलित किया जा रहा है क्योंकि देश अधिकांश मोर्चों पर जूझ है। मैं जानता हूं कि मोदी की तरफ से कोई जवाब नहीं होगा क्योंकि मुसलमानों के खिलाफ अनियंत्रित विद्वेष, घृणा और हिंसा के अलावा और कोई जवाब नहीं है।"
Created On :   7 Jan 2025 10:33 PM IST