Amit Shah's Bihar visit: अमित शाह का दो दिवसीय बिहार दौरा आज शाम से होगा शुरू, विधानसभा चुनाव के लिए कई मायनों में खास, समझें

अमित शाह का दो दिवसीय बिहार दौरा आज शाम से होगा शुरू, विधानसभा चुनाव के लिए कई मायनों में खास, समझें
  • अमित शाह का दो दिवसीय बिहार दौरा आज शाम से होगा शुरू
  • दौरा विधानसभा चुनाव के लिए कई मायनों में खास
  • इसी साल है बिहार में विधानसभा चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार शाम 7:45 बजे दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच रहे हैं। पटना पहुंचकर अमित शाह सीधे बीजेपी प्रदेश कार्यालय जाएंगे। जहां वह पार्टी के सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे। शाह की यह बैठक करीब रात 9:30 बजे खत्म होगी। इसके बाद वह रात 11 बजे बीजेपी प्रदेश कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। जिसमें पार्टी के कई शीर्ष नेता शामिल रहेंगे। इसके बाद रविवार सुबह पटना के बापू सभागार में अमित शाह सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद वह गोपालगंज में पार्टी की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वो दो दिनों तक बिहार में रहने वाले हैं। 29 मार्च की रात करीब आठ बजे वह पटना आएंगे। दो घंटे तक प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहेंगे। इस दौरान वे प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, विधायक, सांसद, विधान पार्षद, राज्य और केंद्र सरकार में शामिल मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ कोर कमेटी की बैठक करेंगे। इस दौरान बिहार चुनाव पर मंथन होगा।

सीएम आवास में भी होगी बैठक

अमित शाह गोपालगंज में अपनी जनसभा को खत्म करने के बाद सीधा पटना वापस लौटेंगे। इसके बाद वह एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक मुख्यमंत्री आवास में होगी। जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए में शामिल शीर्ष नेताओं की मौजूद होंगे। अपने बिहार दौरे के दौरान अमित शाह कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

अमित शाह 532 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, वह 291 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें उद्घाटन होने वाली योजनाओं में सहकारिता विभाग की 111.18 करोड़, नगर विकास विभाग की 421.41 करोड़ की पांच परियोजनाएं शामिल हैं।

Created On :   29 March 2025 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story