मध्य प्रदेश की सियासी नब्ज को टटोल रहे अमित शाह
- 29 जुलाई को एमपी आएंगे अमित शाह
- वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे मीटिंग
- 11 और 27 जुलाई को भी कर चुके हैं दौरा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मध्य प्रदेश पर पैनी नजर है। वह यहां के हालात को सुधारने के अभियान में लगे हुए हैं। इसके साथ ही यहां की सियासी और पार्टी की नब्ज भी टटोल रहे हैं। यही कारण है कि एक माह में तीसरी बार उनका राज्य के प्रवास पर आने का कार्यक्रम बन रहा है। इस दौरान वह भोपाल और इंदौर के प्रवास पर रहेंगे।
दरअसल, राज्य में इसी साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। यह चुनाव भाजपा के लिए आसान नहीं है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। यही कारण है कि केंद्रीय नेतृत्व की सक्रियता राज्य में बढ़ रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री इस माह दो प्रवास कर चुके हैं और उनका तीसरा दौरा भी प्रस्तावित है। वह 29 जुलाई को भोपाल आएंगे और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करके अगले दिन 30 जुलाई को इंदौर में बैठक करेंगे। इंदौर में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन प्रस्तावित है। अभी केंद्रीय गृह मंत्री के प्रस्तावित दौरे की पार्टी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
इससे पहले अमित शाह का 11 और 27 जुलाई को दौरा हो चुका है। अमित शाह बुधवार की रात को भोपाल पहुंचे और उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के साथ कोर कमेटी की बैठक की थी। इस दौरान चुनावी तैयारियों पर भी चर्चा की।
शाह ने नेताओं से समूह और एक-एक करके संवाद किया। उनकी राय भी जानी। चुनाव से पहले कई समितियों का गठन किया जाना है। इसकी भी तैयारी कमोबेश पूरी हो चुकी है। माना जा रहा है कि नामों पर सहमित बन गई है। इसके साथ ही पार्टी विजय संकल्प यात्रा निकालने वाली है। जिसके तारीख का निर्धारण बाकी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 July 2023 8:53 PM IST