दोहरी नागरिकता मामला: इलाहाबाद हाईकोर्ट का केंद्र सरकार को निर्देश, राहुल गांधी के नागरिकता मामले में 8 के बजाए 4 हफ्ते के अंदर मांगा जवाब

- राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता मामले में हुई सुनवाई
- इलाहाबाद हाईकोर्ट का केंद्र सरकार को निर्देश
- कोर्ट ने 8 के बजाए 4 हफ्ते के अंदर मांगा जवाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इलाहबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने सोमवार को केंद्र सरकार को राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता मामले में चार हफ्ते के भीतर फैसला लेने का का समय दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 21 अप्रैल 2025 तय की है। बता दें, इस मामले में गृह मंत्रालय ने आठ हफ्ते का समय देने की मांग रखी थी।
इस मामले में कर्नाटक के याचिकाकर्ता शिशिर ने याचिका दायर की थी। इस याचिका में उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग की है। याचिकाकर्ता शिशिर का दावा है कि उनके पास राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े नए प्रमाण हैं। शिशिर का कहना है कि उनके पास यूके सरकार से प्राप्त दस्तावेज और ईमेल हैं।
याचिकाकर्ता ने राहुल गांधी को लेकर किया दावा
याचिकाकर्ता शिशिर का कहना है कि ब्रिटेन की एक पूर्व कंपनी, जो 2003 में बनी और 2009 में बंद हो गई, उसने अपने रिकॉर्ड में राहुल गांधी को ब्रिटेन का नागरिक बताया था। भारतीय कानून के मुताबिक, दोहरी नागरिकता की अनुमति नहीं है और अगर कोई भारतीय नागरिक दूसरे देश की नागरिकता लेता है, तो भारतीय नागरिकता स्वतः रद्द हो जाती है।
बता दें, इस मामले में नवंबर 2023 में हुई पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने गृह मंत्रालय को निर्देश जारी किए थे। कोर्ट ने कहा था कि वह याचिका पर की गई कार्रवाई की जानकारी दे। इसके लिए डिप्टी सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडे को जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद मंत्रालय को पहले तीन सप्ताह का समय दिया गया था। हालांकि, अब उन्हें चार सप्ताह में रिपोर्ट पेश करनी होगी।
कांग्रेस ने राहुल गांधी पर लगे आरोपों को नकारा
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में भी एक समान याचिका दायर की गई थी। यह याचिका पूर्व भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने 2019 में दायर की थी। उन्होंने दावा किया कि गृह मंत्रालय को इस मामले में पत्र लिखने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
दरअसल, इस मामले में कांग्रेस शुरुआत से ही राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता पर सवाल उठाए जाने को नकारते आई है। इस पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "हर कोई जानता है कि राहुल गांधी भारतीय हैं और यहीं पैदा हुए और पले-बढ़े हैं।" जबकि, दूसरी ओर राहुल गांधी ने खुद इन आरोपों को "छवि खराब करने की साजिश" करार दिया है। कांग्रेस ने कहा कि यह राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित मामला है।
Created On : 24 March 2025 5:06 PM