दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: चुनाव आयोग की शिकायत के बाद एक्शन, फर्जी वोटर कार्ड मामले की जांच करेगी दिल्ली पुलिस

चुनाव आयोग की शिकायत के बाद एक्शन, फर्जी वोटर कार्ड मामले की जांच करेगी दिल्ली पुलिस
  • फर्जी वोटर कार्ड मामले को लेकर जांच शुरू
  • चुनाव आयोग ने दर्ज करवाई थी शिकायत
  • चुनाव आयोग की शिकायत के बाद एक्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में फर्जी वोटर कार्ड का मामला काफी चर्चा में है। इस बीच चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को इस पूरे मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। चुनाव आयोग ने फर्जी वोटर आईडी रजिस्ट्रेशन के मामले में शाहीन बाग थाने में एक केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 336 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और धारा 340 (जाली दस्तावेजों को असली के रूप में इस्तेमाल करना) के तहत केस दर्ज किया है।

दिल्ली पुलिस को चार लोगों के बारे में मिली है शिकायत

पुलिस को इस बारे में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 ओखला के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) विनोद कुमार से शिकायत मिली थी। जिसमें चार नागरिकों का बारे में बताया गया है। उनके मतदाता पहचान पत्र आवेदनों में गंभीर जालसाजी के बारे में बताया गया है। साथ ही, कार्रवाई करने के लिए कहा गया था।

आयोग के मुताबिक, इन चार लोगों ने नए मतदाता पंजीकरण और पते में बदलाव के उद्देश्य से नकली दस्तावेज जमा किए गए थे। इस दौरान तीन ने फर्जी बिजली बिल और एक ने आधार कार्डज के साथ छेड़छाड़ वाले पेपर्स किए थे।

बता दें कि, अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर सभी पार्टी तैयारी कर रही है। हालांकि, इस बीच फर्जी वोटर कार्ड का भी मामला छाया हुआ है।

Created On :   26 Dec 2024 8:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story