दिल्ली शराब नीति मामला: संजय सिंह, भगवंत मान के बाद अब आप नेता सौरभ भारद्वाज ने तिहाड़ जेल में केजरीवल से की मुलाकात, सीएम को दिल्लवासियों का दिया संदेश

संजय सिंह, भगवंत मान के बाद अब आप नेता सौरभ भारद्वाज ने तिहाड़ जेल में केजरीवल से की मुलाकात, सीएम को दिल्लवासियों का दिया संदेश
  • तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल
  • दिल्ली सरकार के मंत्री संजय सिंह ने की सीएम से मुलाकात
  • केजरीवाल को लेकर मीडिया से कही ये बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली की सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरवील से आप नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुलाकात की। दोनों नेताओं ने आधे घंटे तक बातचीत की। इस दौरान दिल्ली के सीएम और सौरभ भारद्वाज ने कई मुद्दों पर चर्चा भी की। सौरभ भारद्वाज ने अरविंद केजरीवाल को दिल्लीवासियों का संदेश भी दिया। उन्होंने सीएम को बताया कि उनकी लड़ाई के साथ दिल्ली के लोगों का आशीर्वाद है।

आप सरकार के मंत्री ने तिहाड़ जेल में दिल्ली की सीएम से मुलाकात के बारे में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, "हमने तिहाड़ जेल प्रशासन से 12:30 का समय लिया था और उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए मेरे नाम की अनुमति दी। उन्होंने कहा है कि उनके बारे में दिल्ली वाले चिंता न करें, वो बहुत मजबूत हैं।"

तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से मिले सौरभ भारद्वाज

सौरभ भाद्वाज ने कहा, "मैं सीएम अरविंद केजरीवाल से मिला और उनसे आधे घंटे तक बात की। मुलाकात के दौरान बीच में एक ग्रिल और एक दर्पण था और दूसरी तरफ सीएम बैठे थे। हमने फोन के जरिए बातचीत की। उनसे अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों को चिंता नहीं करनी चाहिए और दिल्लीवासियों के आशीर्वाद से वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।"

जब मीडिया ने सौरभ भारद्वाज से जेल में केजरीवाल को इंसुलिन देने पर सवाल भी पूछा। इस पर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह जानकारी आपको प्रशासन से मिल सकती है।" इसके अलावा जब उनसे चुनाव में रणनीति के संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, "यह चीज काफी दिनों तक सुर्खियों में रही पर इस बारे में कैमरे के सामने बातचीत नहीं कर सकते हैं।"

संजय सिंह और भगवंत मान कर चुके मुलाकात

दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल को लेकर आप नेता केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। आप नेताओं का आरोप है कि जेल में केजरीवाल के साथ अपराधियों जैसा सुलूक किया जा रहा है। सौरभ भारद्वाज से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री और आप नेता भगवंत मान दिल्ली की सीएम से तिहाड़ जेल मिलने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा था कि जेल में केजरीवाल के साथ किसी आतंकवादी की तरह रवैया किया जा रहा है। यहां तक की आप नेता संजय सिंह ने भी कहा था कि जेल में केजरीवाल हिटलरशाही से जूझ रहे है। उन्होंने कहा था कि केजरीवल को किसी साधारण जेल में नहीं बल्कि यातना गृह में कैद किया गया है। संजय सिंह ने कहा था कि जेल में दिल्ली के सीएम की हिम्मत तोड़ने के लिए केंद्र सरकार और एलजी ऑफिस इस तरह की साजिश रच रही है।

Created On :   24 April 2024 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story