Ramji Lal Suman News: अलीगढ़ में सपा नेता रामजीलाल सुमन की यात्रा पर हुआ हमला, गाड़ियों के ऊपर फेंके गए टायर

- सपा सांसद रामजीलाल सुमन का निकला काफिला
- काफिले में हुआ हमला
- करणी सेना की तरफ से गाड़ियों पर फेंके गए टायर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राणा सांगा विवाद के समय अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, करणी सेना और क्षेत्रीय महासभा के पदाधिकारियों की तरफ से भी रामजीलाल सुमन के काफिले के ऊपर टायर फेंगे थे। ये वारदात अलीगढ़ के गभाना टोल प्लाजा के पास करणी सेना के पदाधिकारियों के इकट्ठा होने के बाद हुई है। उस समय ही सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले में जो गाड़ियां जा रही थीं, उनके ऊपर टायर फेंके गए थे, जिस वजह से काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई थीं।
रामजीलाल सुमन का क्या है कहना?
इस हमले को लेकर सपा सांसद रामजीलाल सुमन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, 'ये टोल है और हमें पुलिस प्रशासन की तरफ से रोक दिया गया, मामला बहुत ही ज्यादा गंभीर है। बुलंदशहर में दलितों के उत्पीड़न की 6 घटनाएं सामने आई हैं। इस समय पूरे उत्तर प्रदेश में एक बाढ़ सी देखने को मिल रही है। दलित परिवार की नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, उनकी बारात रोकी जा रही है और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी जा रही है।'
अलीगढ़ पुलिस की तरफ से सांसद को आगरा भेजने के लिए किया गया तैयार
हमले के बाद सपा सांसद रामजीलाल सुमन को अलीगढ़ पुलिस ने वापस आगरा के लिए रवाना कर दिया है और अलीगढ़ सीमा से बाहर हाथरस सीमा में जाकर उन्हें छोड़ा था। आपको बता दें कि, सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद करणी सेना और अन्य संगठनों की तरफ से इनके खिलाफ प्रदर्शन किया गया था। करणी सेना के कार्यकर्ताओं की तरफ से सपा सांसद के आगरा आवास पर भी तोड़फोड़ की गई थी।
सपा सांसद के साथ उनके परिवार को भी बताया गया खतरा
आगरा में सपा सांसद के घर पर हुए हमले के बाद सपा सांसद रामजीलाल सुमन की तरफ से अपनी और परिवार की जान को खतरा बताते हुए हाईकोर्ट और राज्यसभा उपसभापति को पत्र लिखा था। जिसके बाद सपा सांसद के घर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
Created On :   27 April 2025 5:26 PM IST