Pahalgam Attack: 'आकाओं को मिलेगी कड़ी सजा', पाकिस्तान की गीदड़भभकियों के बीच केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का बड़ा बयान

- जम्मू-कश्मीर में हुआ था आतंकी हमला
- अर्जुन राम मेघवाल ने अपना दुख और गुस्सा किया जाहिर
- मीडिया से की थी अर्जुन राम मेघवाल से बातचीत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्सा है। लोग हमले के खिलाफ प्रदर्शन के जरिए अपनी आवाज उठा रहे हैं। इस मामले में लगातार नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इस बीच केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार (27 अप्रैल) को मीडिया से बात करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि दोषियों को जरूर सजा मिलेगी। मेघवाल का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान भारत को गीदड़भभकी दे रहा है। आपको बता दें कि, पहलगाम में आतंकियों ने मजहब पूछ कर 26 से 27 पर्यटकों को गोली मारी। जिसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़े एक्शन लिए हैं।
दोषियों को मिलेगी सजा- मेघवाल
मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि पहलगाम में जो आतंकी घटना घटी है, पूरा देश उससे आक्रोशित है। विपक्ष के साथ भी सर्वदलीय बैठक हुई है और प्रधानमंत्री ने बिहार की धरती से ही ऐलान किया है। जो एक्शन लिए जा रहे हैं वह छोटी घटना नहीं है। आतंकवादी जहां भी छिपे हुए हैं उन्हें निश्चित रूप से सजा मिलेगी और जो आतंक की घटना को अंजाम देने वाले उनके आका हैं उन्हें भी निश्चित रूप से सजा मिलेगी।
#WATCH | Patna, Bihar: On #PahalgamTerroristAttack, Union Minister Arjun Ram Meghwal says "The entire country is outraged by the terrorist incident that took place in Pahalgam. An all-party meeting has been held with the Opposition and the Prime Minister has made the announcement… pic.twitter.com/ewffEnsTTG
— ANI (@ANI) April 27, 2025
यह भी पढ़े -म्यांमार शक्तिशाली भूकंप की वजह से 200,000 से अधिक लोग विस्थापित
पाकिस्तान-भारत संबंध
इस समय दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण माहौल है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए हैं। जिससे पड़ोसी मुल्क डरा हुआ है। इसी घबराहट में उसने भी भारत की देखा-देखी करते हुए एक्शन लिया। साथ ही, पाकिस्तान परमाणु हमला करने की गीदड़भभकी दे रहा है।
शहबाज शरीफ ने क्या कहा?
पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी काकुल पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा था कि भारत को जवाब दिया जाएगा। इसी के साथ पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भी बयान दिया। पीएम ने कहा कि हम पहले हमले की निष्पक्ष जांच के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान पर जो भी इल्जाम लगाए जा रहे हैं उनका कोई आधार नहीं है।
संघर्ष विराम का उल्लंघन
पाकिस्तान बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। शनिवार (26 अप्रैल) की रात को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रामपुर सेक्टर और तुतमारी गली के पास वाली भारतीय चौकियों पर फायरिंग की। वहीं, भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई कर करारा जवाब दिया। इंडियन आर्मी का कहना है कि इस गोलीबारी में कोई जख्मी नहीं हुआ।
Created On :   27 April 2025 6:09 PM IST