पीएम मोदी का बयान: पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में लोगों को दिलाया आतंक को खत्म करने का भरोसा, कहा- 'दिल में एक गहरी पीड़ा है'

- पीएम मोदी का कार्यक्रम मन की बात का आज 121वां एपिसोड
- कार्यक्रम मन की बात में आतंक का मुद्दा उठाया
- लोगों को दिलाया आतंक कम होने का भरोसा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए हमले को लेकर पूरा देश काफी ज्यादा आक्रोश में था और सख्त एक्शन की मांग कर रहा था। जम्मू-कश्मीर में हुए हमले के बाद आज पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम 'मन की बात' कार्यक्रम में एक बार वापस से आतंक और आतंकवाद का मुद्दा उठाया है। उन्होंने पहलगाम के पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा भी दिलाया है।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि, 'आतंकी और आतंक के आका चाहते हैं कि कश्मीर वापस से तबाह हो जाए और इसलिए ही इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया गया है। आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता, 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता, हमारी सबसे बड़ी ताकत है।' साथ ही उन्होंने कहा है कि, 'पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड में बढ़त हो रही है। लोगों की कमाई बढ़ रही थी, युवाओं के लिए नए अवसर तैयार हो रहे थे और देश के दुश्मनों को, जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को ये रास नहीं आया है।'
पीड़ित परिवारों के खिलाफ व्यक्त की संवेदनाएं
पीएम मोदी ने पीड़ितों के लिए संवेदनाएं जताते हुए कहा कि, "भले वो किसी भी राज्य का हो, वो कोई भी भाषा बोलता हो, लेकिन वो उन लोगों के दर्द को महसूस कर रहा है, जिन्होंने इस हमले में अपने परिजनों को खोया है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश के हर नागरिक को दुख पहुंचाया है और पीड़ित परिवारों के प्रति हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है।"
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, "आज जब मैं आपसे दिल की बात कर रहा हूं तो मेरे दिल में एक गहरी पीड़ा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर नागरिक को दुखी कर दिया है। हर किसी को पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। मैं समझता हूं कि आतंकी हमले की तस्वीरें देखकर हर नागरिक गुस्से से उबल रहा है।"
'कश्मीर को तबाह करना चाहते हैं आतंकी'- पीएम मोदी
उन्होंने आगे कहा, "पहलगाम में हुआ आतंकी हमला आतंकवाद को संरक्षण देने वालों की हताशा को दर्शा रहा है, उनकी कायरता को दर्शा रहा है। ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेजों में रौनक थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, टूरिज्म बढ़ रहा था और युवाओं के लिए नए अवसर पैदा हो रहे थे, लेकिन जम्मू-कश्मीर और देश के दुश्मनों को यह पसंद नहीं आ रहा था। आतंकवादी एक बार फिर कश्मीर को तबाह करना चाहते हैं।" पीएम मोदी ने काफी दुख जताया और कहा, "इस जघन्य तरीके से किए गए आतंकी हमले की सभी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। पूरा विश्व, आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में, 140 करोड़ भारतीयों के साथ एकजुट खड़ा है।"
Created On :   27 April 2025 2:29 PM IST