Pahalgam Attack: 'लाइव कवरेज तो दुश्मन भी देखेंगे', सैनिकों की सुरक्षा को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव का केंद्र पर तंज

लाइव कवरेज तो दुश्मन भी देखेंगे, सैनिकों की सुरक्षा को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव का केंद्र पर तंज
  • अखिलेश यादव ने केंद्र को घेरा
  • कहा- स्पेशल ऑपरेशन के लाइव कवरेज की इजाजत क्यों
  • पहलगाम आतंकी हमले में 26-28 की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सुरक्षाबलों के स्पेशल ऑपरेशन की लाइव कवरेज को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने रविवार (27 अप्रैल) को सवाल उठाया कि क्या यह रणनीतिक लापरवाही थी या राजनीतिक प्रचार से प्रेरित था? उन्होंने इसको लेकर सरकार से जवाब की मांग की है। आपको बता दें कि, शनिवार को अखिलेश यादव ने कहा था कि विपक्षी दल सरकार के साथ हैं। साथ ही, वह सुझाव भी देंगे।

केंद्र सरकार पर निशाना

अखिलेश यादव ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्पेशल ऑपरेशन्स की लाइव कवरेज की अनुमति क्या एक रणनीतिक लापरवाही थी या फिर ये राजनीतिक प्रचार से प्रेरित थी, ये बात सरकार तत्काल स्पष्ट करे। कल को फिर से सरकार ये कहेगी कि ‘एक चूक के बाद ये दूसरी चूक’ हो गयी।

'लाइव कवरेज दुश्मन भी देखेंगे'

सपा चीफ ने आगे कहा कि इसका मतलब साफ है कि सुरक्षा जैसे अति संवेदनशील क्षेत्र में मीडिया का अवांछित अतिक्रमण है। लाइव कवरेज तो दुश्मन भी देखेंगे जिससे हमारे सुरक्षा बलों की लोकेशन उनको पता चल जाएगी और रणनीति भी, इससे देश की सुरक्षा और हमारे जवानों की जान भी खतरे में डाल दी जाएगी। इस तरह की लाइव कवरेज के लिए सख्त दंडात्मक कार्रवाई हो। देश और सैनिकों की सुरक्षा से कोई भी समझौता माफी के योग्य नहीं है।

'हम सरकार के साथ हैं'

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि जो पर्यटक शहीद हुए हैं, पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है। गुजरात की वह मां, गुजरात का बेटा या हरियाणा की बेटी, जिन परिवारों ने जो खोया है, उन्हें जो दुख हुआ है उसे कोई कम नहीं कर सकता, हमारे शब्द भी कम नहीं कर सकते। ऐसी घटनाओं की हम सभी मिलकर निंदा करते हैं। जब सर्वदलीय बैठक हुई तो सभी दल इस हमले के खिलाफ सरकार के फैसले के साथ खड़े हुए।

Created On :   27 April 2025 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story