सागौन की अवैध कटाई: डेढ़ लाख की सागौन से भरी पिकअप जब्त, वन विकास निगम के अमले ने की कार्रवाई
- खंडवर्षा की तर्ज पर कहीं बारिश, कहीं उमस
- उमस से परेशान होते रहे लोग
- कूलर, पंखों से नहीं मिल रही है राहत
डिजिटल डेस्क, सिवनी। वन विकास निगम के अमले ने गोपालगंज के रजोला बीट क अंतर्गत ग्राम गुरूमगंज में सागौन तस्करी के मामले में कार्रवाई की है। टीम ने सागौन से भरी पिकअप जब्त की है। जानकारी के अनुसार विभागीय अमले को सूचना मिली थी कि गुरूमगंज गांव में सागौन की तस्करी की जा रही है। टीम जब वहां पर पहुंची तो पिकअप को रोका गया ,लेकिन आरोपी भाग निकले। वाहन क्रमाक सीजी ०८ बी २८३० में डेढ़ लाख से अधिक के सागौन के लठ्ठे भरे हुए थे। वाहन और सागौन को जब्त कर प्रकरण कायम किया गया है। इस कार्रवाई में उपसंभागीय प्रबंधक अनिल क्षत्रीय, परिक्षेत्र अधिकारी एससी बरकड़े ,परिक्षेत्र सहायक आरपी जरगे, वनरक्षक चैनसिंह उईके,कमल किशोर सनोडिय़ा, अनेश पाने, संतलाल,रामनाथ पटले निरंजन छवारे,हेमराज देखमुख,संतोष बघेल शामिल रहे।
उमस से परेशान लोग
नौतपा खत्म होने के दो दिन बाद भी उमस से राहत नहीं मिल पा रही है। मंगलवार को जिले के केवलारी सहित कुछ स्थानों में बारिश हुई लेकिन वहीं दूसरे स्थानों पर तेज धूप के साथ उमस का सिलसिला बरकरार रहा। सोमवार को हुई बारिश के बाद अधिकतम तापमान में एक डिग्री से अधिक की कमी देखी गई। बादलों की आवाजाही का क्रम बरकरार रहा।
कूलर, पंखों से नहीं मिल रही है राहत
जिले में इन दिनों जिस तरह का मौसम चल रहा है उससे लोगों को कूलर पंखों से राहत नहीं मिल रही है। चिपचिपाहट वाली उमस लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग का कहना है कि हवाओं का रुख बदलने से अभी दो-तीन दिनों तक जिले में बारिश की संभावना बनी रहेगी। इस साल मौसम विभाग ने अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की है।
Created On :   5 Jun 2024 10:10 AM IST