WADA ने रूस को चार साल के लिए ओलंपिक से किया बैन
डिजिटल डेस्क। वर्ल्ड डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) ने सोमवार को डोपिंग को लेकर रूस को चार साल के लिए ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप से बैन कर दिया है। प्रतिबंध लगने के कारण रूस अगले साल जापान में होने वाले ओलिंपिक और 2022 में कतर में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप में भी हिस्सा नहीं ले पाएगा। रूस विंटर और पैरालिंपिक गेम्स में भी हिस्सा नहीं ले सकता। डोपिंग के चलते रूस के खिलाफ ये कड़ा फैसला लिया गया है।
World Anti-Doping Agency (WADA) bans Russia from the Olympics for four years over doping: AFP News Agency. pic.twitter.com/youpn6WFzm
— ANI (@ANI) December 9, 2019
स्विट्जरलैंड के लुसाने में वाडा के 12 सदस्यीय कार्यकारी समिति ने रूस के खिलाफ प्रतिबंध के प्रस्ताव को पारित किया। अनुपालन समिति ने इसकी सिफारिश की थी। रूस की एंटी डोपिंग एजेंसी के प्रमुख यूरी गानस ने प्रतिबंध की पुष्टि की। वाडा के प्रतिबंधों के तहत वह सभी रूसी एथलीट जो डोपिंग के आरोपी नहीं हैं, वे न्यूट्रल खिलाड़ियों के तौर पर वर्ल्ड इवेंट में खेल सकेंगे।
Created On :   9 Dec 2019 10:51 AM GMT