Thailand open 2019: साइना- श्रीकांत प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
- प्री-क्वार्टर फाइनल में साइना का मुकाबला ताकाहाशी से होगा
- साइना ने पहले राउंड के मुकाबले में चेईवान को 21-17
- 21-19 से हराया
डिजिटल डेस्क। भारत की स्टार शट्लर साइना नेहवाल ने 2 महीने बाद कोर्ट पर शानदार वापसी की है। साइना ने बुधवार को थाईलैंड ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नंबर-8 साइना ने विमेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में थाईलैंड की फिटायापोर्न चेईवान को 21-17, 21-19 से मात देकर प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 39 मिनट तक चला। साइना और फिटायापोर्न का पहली बार आमना-सामना हुआ। अब प्री-क्वार्टर फाइनल में साइना का मुकाबला ताकाहाशी के खिलाफ होगा। साइना का ताकाहाशी के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 4-0 का है। इस टूर्नामेंट से पहले चोट के कारण साइना ने इंडोनेशिया और जापान ओपन में हिस्सा नहीं लिया था।
वहीं मेंस सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय, पी कश्यप, बी साई प्रणीत और शुभंकर डे ने भी प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। श्रीकांत ने पहले राउंड के मुकाबले में चीन के रेन पेंग बो को 21-13, 17-21, 21-19 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला 68 मिनट तक चला। श्रीकांत और पेंग बो का पहली बार आमना-सामना हुआ।
प्रणय ने हांगकांग के वोंग विंग की विंसेंट को 21-16, 22-20 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। कश्यप ने इजराइल के मिशा जिलबरमेन को 18-21, 21-8, 21-14 से मात दी। प्रणीत ने थाईलैंड के केंताफोन वांगचारोएन को 17-21, 21-17, 21-15 से हराया। शुभंकर डे को केंतो मोमोता के खिलाफ वॉकओवर मिल गया। मेंस सिंगल्स में समीर और उनके भाई सौरभ वर्मा को हार का सामना करना पड़ा। मिक्स डबल्स में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी-अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी ने ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट जोड़ी चेन पेंग सून-गोह लियू यिंग को 21-18, 18-21, 21-17 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है।
Created On :   1 Aug 2019 6:14 AM GMT