व्यवस्था: विवाद के बाद अब SAI ही करेगा तीरंदाजों के रहने-खाने और आने-जाने का इंतजाम
- SAI शनिवार से शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर की ट्रायल्स के लिए तीरंदाजों के रहने और खाना-पीने का इंतजाम करेगी
- इससे पहले ऐसी खबरें थी कि तीरंदाजों को पुणे के ASI में चार जनवरी से होने वाली ट्रायल्स में अपना खर्च खुद उठाना होगा
डिजिटल डेस्क, पुणे। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने शुक्रवार को वादा करते हुए कहा है कि, वह शनिवार से शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर की ट्रायल्स के लिए तीरंदाजों के रहने और खाना-पीने का इंतजाम करेगी। SAI ने एक बयान में कहा, सरकार अपना समर्थन खिलाड़ियों को देगी और सेना खेल संस्थान (ASI) में होने वाली ट्रायल्स में हिस्सा लेने आ रहे पुरुष एवं महिला तीरंदाजों के रहने, खाने-पीने का इंतजाम करेगी जैसा की राष्ट्रीय कैम्प में हिस्सा लेने वालों के लिए किया जाता है।
सरकार उठाएगी खर्च
बयान के मुताबिक, जो खिलाड़ी नेशनल कैम्प में या ट्रायल्स में हिस्सा ले रहे हैं उन्हें अपने रहने, खाने-पीने के लिए खर्चा करने की जरूरत नहीं है। पहले ही तरह सरकार उनका खर्च उठाएगी। साई के इस बयान को खेल मंत्री किरण रिजिजू के ट्विटर हैंडल ने भी शेयर किया है। ऐसी खबरें थी कि तीरंदाजों को पुणे के ASI में चार जनवरी से होने वाली ट्रायल्स में अपना खर्च खुद उठाना होगा, क्योंकि साई ने भारतीय तीरंदाजी संघ (ASI) के निलंबित हो जाने के कारण कोई व्यवस्था नहीं की है।
Created On :   4 Jan 2020 10:58 AM IST