सौरभ ने जीता हैदराबाद ओपन का खिताब, अश्विनी-सिक्की की जोड़ी फाइनल में हारी

Sourabh Verma wins the title of BWF Hyderabad Open 2019
सौरभ ने जीता हैदराबाद ओपन का खिताब, अश्विनी-सिक्की की जोड़ी फाइनल में हारी
सौरभ ने जीता हैदराबाद ओपन का खिताब, अश्विनी-सिक्की की जोड़ी फाइनल में हारी
हाईलाइट
  • भारत की अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी फाइनल में हारी
  • मेंस सिंगल्स के फाइनल में सौरभ ने सिंगापुर के लोह कीन यियू को 21-13 14-21 21-16 से मात देकर खिताब जीता

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने रविवार को हैदराबाद ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। मेंस सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में सौरभ ने सिंगापुर के लोह कीन यियू को 21-13 14-21 21-16 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। इस साल मई में स्लोवेनिया अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले सौरभ पहली बार यियू के खिलाफ कोर्ट पर उतरे थे। 

सौरभ ने शनिवार को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मलयेशिया के सिकंदर जुल्करनैन को 48 मिनट तक चले मुकाबले में 23-21, 21-16 से शिकस्त दी थी। इस बीच, भारत की अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की शीर्ष वरीय महिला युगल जोड़ी को फाइनल में राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जोड़ी बाएक हा ना और जंग क्यूंग युन की कोरियाई जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। अश्विनी और सिक्की की शीर्ष वरीय महिला युगल जोड़ी को बाएक हा ना और जंग क्यूंग युन की कोरियाई जोड़ी ने 21-17, 21-17 से मात दी। 
 

Created On :   12 Aug 2019 10:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story