सौरभ ने वियतनाम ओपन का खिताब जीता, फाइनल में चीन के सुन को हराया

sourabh verma win vietnam open title by defeating fei xiang sun
सौरभ ने वियतनाम ओपन का खिताब जीता, फाइनल में चीन के सुन को हराया
सौरभ ने वियतनाम ओपन का खिताब जीता, फाइनल में चीन के सुन को हराया
हाईलाइट
  • सौरभ ने फाइनल में चीन के फेई जियांग सुन को 21-12
  • 17-21
  • 21-14 से हराया
  • सौरभ ने सेमीफाइनल में जापान के मिनोरू कोगा को 22-20
  • 21-15 से हराया था

डिजिटल डेस्क। भारतीय स्टार युवा शटलर सौरभ वर्मा ने रविवार को वियतनाम ओपन का खिताब अपने नाम किया। दूसरी सीड सौरभ ने फाइनल में चीन के फेई जियांग सुन को 21-12, 17-21, 21-14 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच 72 मिनट तक चला।

मैच के पहले सेट में 25 वर्षीय सौरभ ने फेई जियांग को 21-12 से हराया था। इसके बाद फेई ने शानदार वापसी की और सौरभ को दूसरे सेट में 21-17 से हराते हुए मैच बराबर कर दिया। तीसरे और आखिरी सेट में सौरभ ने फिर वापसी की और फेई को 21-14 से हराते हुए मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले सौरभ ने सेमीफाइनल में जापान के मिनोरू कोगा को 22-20, 21-15 से हराया था।

Created On :   16 Sept 2019 4:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story