सौरभ ने वियतनाम ओपन का खिताब जीता, फाइनल में चीन के सुन को हराया
- सौरभ ने फाइनल में चीन के फेई जियांग सुन को 21-12
- 17-21
- 21-14 से हराया
- सौरभ ने सेमीफाइनल में जापान के मिनोरू कोगा को 22-20
- 21-15 से हराया था
डिजिटल डेस्क। भारतीय स्टार युवा शटलर सौरभ वर्मा ने रविवार को वियतनाम ओपन का खिताब अपने नाम किया। दूसरी सीड सौरभ ने फाइनल में चीन के फेई जियांग सुन को 21-12, 17-21, 21-14 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच 72 मिनट तक चला।
@sourabhverma09 clinches !
— BAI Media (@BAI_Media) 15 September 2019
shuttler #SourabhVerma goes all out to defeat #SunFeiXiang - - - and win #YonexSunrise Vietnam Open 2019
Congratulations Champion!
Keep rising!#IndiaontheRise #Badminton pic.twitter.com/boZogIIrt7
मैच के पहले सेट में 25 वर्षीय सौरभ ने फेई जियांग को 21-12 से हराया था। इसके बाद फेई ने शानदार वापसी की और सौरभ को दूसरे सेट में 21-17 से हराते हुए मैच बराबर कर दिया। तीसरे और आखिरी सेट में सौरभ ने फिर वापसी की और फेई को 21-14 से हराते हुए मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले सौरभ ने सेमीफाइनल में जापान के मिनोरू कोगा को 22-20, 21-15 से हराया था।
Created On :   16 Sept 2019 10:19 AM IST