Singapore Open 2019: कश्यप और मुग्धा ने मुख्य ड्रॉ में किया प्रवेश
![Singapore Open 2019: Kashyap, Mugdha enter in main draw of the tournament Singapore Open 2019: Kashyap, Mugdha enter in main draw of the tournament](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2019/04/singapore-open-2019-kashyap-mugdha-enter-in-main-draw-of-the-tournament_730X365.jpg)
- अब मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में कश्यप का सामना वर्ल्ड नंबर-28 डेनमार्क के रासमस गेमसे से होगा
- कश्यप ने क्वालीफिकेशन के दूसरे राउंड में इगाराशि को 15-21
- 21-16
- 22-20 से मात दी
- कश्यप ने मेंस सिंगल्स क्वालीफिकेशन के पहले राउंड में वेई को 21-5
- 14-21
- 21-17 से हराया
डिजिटल डेस्क, सिंगापुर। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप और मुग्धा अग्रे ने सिंगापुर ओपन के क्वालीफिकेशन राउंड को जीतकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया है। कश्यप ने मेंस सिंगल्स क्वालीफिकेशन के पहले राउंड में मलेशिया के चीएम जुन वेई को 21-5, 14-21, 21-17 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मकुबाला 54 मिनट तक चला। वर्ल्ड नंबर-42 कश्यप ने इस जीत के साथ ही वेई के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-1 कर दिया है।
इसके बाद कश्यप ने क्वालीफिकेशन के दूसरे राउंड में जापान के यू इगाराशि को 15-21, 21-16, 22-20 से मात देकर मुख्य ड्रॉ में अपनी जगह बनाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 59 मिनट तक चला। कश्यप ने वर्ल्ड नंबर-54 इगाराशि के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 1-1 कर दिया है।
अब मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में कश्यप का सामना वर्ल्ड नंबर-28 डेनमार्क के रासमस गेमसे से होगा। कश्यप का रासमस के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 1-2 का है। वहीं विमेंस सिंगल्स के क्वालीफिकेशन मैच में मुग्धा ने अमेरिका की लॉरेन लेम 16-21, 21-14, 21-15 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 44 मिनट तक चला। अब मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में मुग्धा का सामना थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से होगा। दोनों खिलाड़ी पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगी।
Created On :   10 April 2019 9:01 AM IST