सायना ने कहा-वीजा की प्रकिया शुरू, उम्मीद है समय पर मिल जाएगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने मंगलवार को कहा है कि अगले सप्ताह डेनमार्क ओपन में हिस्सा लेने के लिए उनकी वीजा की प्रकिया शुरु हो गई है और उन्हें उम्मीद है कि यह समय पर पूरी हो जाएगी। लंदन ओलम्पिक-2012 की कांस्य पदक विजेता सायना ने सोमवार को ही कहा था कि डेनमार्क ओपन के लिए वीजा में उन्हें परेशानी आ रही है और इसलिए उन्होंने विदेश मंत्रालय से मदद मांगी है।
सायना ने मंगलवार को ट्वीट किया, आज हैदराबाद से वीजा की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गृह मंत्रालय के अधिकारियों का शुक्रिया, जिन्होंने एक बार फिर नामुमकिन को मुमकिन किया। उम्मीद है, मुझे वीजा सयम पर मिल जाएगा। शुक्रवार को मेरी फ्लाइट है। सायना इस समय ओडेनसे में 15 से 20 अक्टूबर के बीच होने वाले डेनमार्क ओपन की तैयारियों में व्यस्त हैं।
Got the visa application processed today in Hyderabad. Thanks @sanjg2k1 for making the impossible happen @VFSGlobal for going the extra mile along with @DenmarkinIndia even on a holiday! Hope to get the visa in time for flight on Friday @bwfmedia @BAI_Media @KirenRijiju
— Saina Nehwal (@NSaina) 8 October 2019
Created On :   9 Oct 2019 5:32 AM GMT