री इनवेंशन के दो चेहरे : जिन्हें चोट ने ओलंपिक से बाहर किया था, उनके निशाने पर फिर ओलंपिक

Neeraj Chopra and Vinesh phogat Preparing For tokyo olympics 2020
री इनवेंशन के दो चेहरे : जिन्हें चोट ने ओलंपिक से बाहर किया था, उनके निशाने पर फिर ओलंपिक
री इनवेंशन के दो चेहरे : जिन्हें चोट ने ओलंपिक से बाहर किया था, उनके निशाने पर फिर ओलंपिक
हाईलाइट
  • टोक्यो ओलिंपिक तकलीफों को मात दे मेडल्स के लिए तैयार हो रहे धुरंधर

डिजिटल डेस्क,पानीपत। नए साल 2020 में देश को सबसे बड़ी उम्मीदें टोक्यो में 24 जुलाई से शुरू होने वाले ओलिंपिक गेम्स से हैं। ओलिंपिक की बात आती है तो देश की नजरें हरियाणा पर रहती हैं। हमारे खिलाड़ियों ने ओलिंपिक कोटा हासिल करने में लोहा मनवाना शुरू कर दिया है। अभी तक सिंगल व टीम इवेंट को मिलाकर कुल 60 खिलाडियों ने ओलिंपिक कोटा हासिल किया है। इसमें सबसे ज्यादा 19 खिलाड़ी यानी करीब 31% हरियाणा से हैं। व्यक्तिगत प्रतियोगिता की बात करें तो कुल 24 में से सबसे ज्यादा 9 का कोटा हरियाणा के धुरंधरों ने हासिल किया है। भले कड़ाके की ठंड पड़ रही है, पर हमारे जिन खिलाड़ियों को कोटा हासिल हो चुका है, वे मेडल के लिए और बाकी कोटा हासिल करने के लिए पसीना बहा रहे हैं। पढ़िए ऐसे 3 खिलाड़ियों की कहानियां, जो तकलीफों को मात दे खुद को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत कर रहे हैं।

Created On :   1 Jan 2020 8:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story