Malaysia open 2019: प्रणॉय पहले राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर, श्रीकांत से उम्मीद
- प्रणॉय को मेंस सिंगल्स के पहले राउंड में थाममासिन ने 12-21
- 21-16
- 21-14 से हराया
- मेंस सिंगल्स में भारतीय चुनौती के तौर पर किदांबी श्रीकांत बचे हैं
डिजिटल डेस्क, कुआलांलपुर। भारतीय स्टार शटलर एस एस प्रणॉय बुधवार को मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन हार कर बाहर हो गए हैं। उन्हें मेंस सिंगल्स के पहले राउंड में थाईलैंड के सितथीकोम थाममासिन ने 12-21, 21-16, 21-14 से हराया। पहले दिन भारत के समीर वर्मा भी मेन्स सिंगल्स के पहले राउंड में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अब तक वर्ल्ड नंबर-21 प्रणॉय और वर्ल्ड नंबर-34 थाममासिन के बीच यह तीसरा मुकाबला था। जिसमें प्रणॉय 2 और थाममासिन 1 ही जीत दर्ज कर पाए हैं। इससे पहले प्रणॉय ने थाममासिन को सिंगापुर ओपन में 21-17, 14-21, 21-11 से हराया था।
अब मेंस सिंगल्स में भारतीय चुनौती के तौर पर किदांबी श्रीकांत बचे हैं। श्रीकांत का टूर्नामेंट के पहले राउंड में मुकाबला इंडोनेशिया के एहसान मौलाना मुस्तफा से होगा। वर्ल्ड नंबर-7 श्रीकांत और वर्ल्ड नंबर-41 मुस्तफा का अब तक आमना-सामना 2 बार हुआ है। जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने 1-1 जीत दर्ज की है। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 13 अप्रैल 2017 को सिंगापुर ओपन में हुआ था। जिसमें किदांबी ने एहसान को 18-21, 21-19, 22-20 से मात दी थी। इससे पहले 16 जुलाई 2015 को चीनी ताइपे ओपन में एहसान ने किदांबी को 21-19, 21-18 से हराया था।
वहीं समीर वर्मा पहले दिन ही मेन्स सिंगल्स के पहले राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मेन्स सिंगल्स के पहले राउंड में समीर को चीन के शि युकी ने 22-20, 21-23, 21-12 से हराया था। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला एक घंटे पांच मिनट तक चला था। युकी ने इस जीत के साथ ही समीर के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-1 का कर लिया। युकी ने पिछले साल दिसंबर में विश्व टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में भी समीर को हराया था।
Created On :   3 April 2019 7:58 AM GMT