BWF World C'Ship: श्रीकांत, प्रणीत और प्रणॉय दूसरे राउंड में पहुंचे, समीर उलटफेर का शिकार

BWF World Championship 2019: Srikanth, Praneeth and Prannoy reach in the second round, Sameer out of tournament
BWF World C'Ship: श्रीकांत, प्रणीत और प्रणॉय दूसरे राउंड में पहुंचे, समीर उलटफेर का शिकार
BWF World C'Ship: श्रीकांत, प्रणीत और प्रणॉय दूसरे राउंड में पहुंचे, समीर उलटफेर का शिकार
हाईलाइट
  • किदाम्बी श्रीकांत
  • बी. साई प्रणीत और एचएस प्रणॉय ने मेंस सिंगल्स के दुसरे राउंड में प्रवेश किया
  • समीर को मेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में सिंगापुर के कीन येउ लोह ने हराया

डिजिटल डेस्क, बासेल (स्विट्जरलैंड)। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दिन सोमवार को भारत को एक मुकाबले को छोड़कर बाकी सभी मुकाबलों में जीत मिली है। किदाम्बी श्रीकांत, बी. साई प्रणीत और एचएस प्रणॉय ने मेंस सिंगल्स के दुसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। लेकिन भारत के दूसरे सर्वोच्च रैंक्ड खिलाड़ी समीर वर्मा को उलटफेर का शिकार होना पड़ा।

समीर को मेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में सिंगापुर के कीन येउ लोह ने हराया। वर्ल्ड नंबर-14 और टूनार्मेंट के 10वें सीड खिलाड़ी समीर और वर्ल्ड नंबर-34 लोह के बीच यह अब तक तीसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों मौकों पर समीर ने लोह को हराया था, लेकिन एक महत्वपूर्ण टूनार्मेंट का आगाज करते हुए ही वह लोह के हाथों 21-15, 15-21, 10-21 से हार गए। दोनों के बीच 61 मिनट तक मुकाबला हुआ।

इससे पहले, टूनार्मेंट में सातवीं सीड श्रीकांत ने पहले राउंड में विश्व रैंकिंग में 81वें नंबर के खिलाड़ी आयरलैंड के एनहत एनगुयेन को तीन गेमों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 17-21, 21-16, 21-6 से मात दी। श्रीकांत ने यह मुकाबला एक घंटे छह मिनट में जीता। इस जीत के साथ ही श्रीकांत ने एनगुयेन के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 का कर लिया है।

इस बीच, 16वें सीड खिलाड़ी प्रणीत ने पहले राउंड के मुकाबले में कनाडा के जेसन एंथोनी सुई को हराया। प्रणीत ने एंथोनी को 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-16 से मात दी। इन दोनों के बीच यह अब तक का पहला मुकाबला था। अगले राउंड में प्रणीत का सामना दक्षिण कोरिया के डोंग क्यून ली से होगाए जो वर्ल्ड नंबर-39 हैं। इन दोनों के बीच अब तक चार मुकाबले हुए हैं और दोनों ने दो-दो मुकाबले जीते हैं। प्रणीत ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में क्यून को हराया था।

वहीं, प्रणॉय ने तीन गेमों तक चले मुकाबले में फिनलैंड के इतु हीयनो को मात दी। प्रणॉय ने हीयनो को 17-21, 21-10, 21-11 से पराजित किया। भारतीय खिलाड़ी ने 59 मिनट में यह मुकाबला जीता। वर्ल्ड नंबर-30 प्रणॉय का वर्ल्ड नंबर-93 हीयनो के खिलाफ करियर का यह पहला मुकाबला था। अगले राउंड में प्रणॉय के सामने चीन के लिन डेन की चुनौती होगी, जिनके खिलाफ प्रणॉय का 2-2 का करियर रिकॉर्ड है।

इससे पहले, भारत की मेघना जक्कामापुडी और एस. राम पूर्विशा की जोड़ी ने विमेंस डबल्स कैटेगरी के पहले राउंड में जीत हासिल कर ली है। भारतीय जोड़ी ने ग्वाटेमाला की कोरलेटो सोटो डियाना और सोटोमायोर निकते एलेक्जेंडरे की जोड़ी को मात दी। भारतीय महिलाओं ने यह मुकाबला 28 मिनट में 21-10, 21-18 से अपने नाम किया। दूसरे राउंड में यह जोड़ी जापान की शिहो टानाका और कोहारू योनेमोटो की जोड़ी से भिड़ेगी। जापानी जोड़ी को पहले राउंड में बाई मिला है। यह मुकाबला बुधवार को होगा लेकिन उससे पहले मंगलवार को कई अन्य भारतीय जोड़ियों को कोर्ट पर उतरना है।

अरुण जार्ज और संयम शुक्ला की मेंस डबल्स जोड़ी पहले राउंड में जापान के ताकुतो इनोउ और युकी कानेको से भिड़ेगी, जबकि पूजा डांडू और संजना संतोष की विमेंस डबल्स जोड़ी का सामना चीनी ताइपे की या चिंग सू और लिंग फांग हू से होगा।

इसके अलावा भारत की टॉप विमेंस डबल्स जोड़ीदार अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी अपने पहले मैच में चीनी ताइपे की चिंग हुई चांग और चिंत तुन यांग से भिड़ेंगी। एमआर अर्जुन और रामचंद्रन श्लोक और मनु अत्री और बीए सुमित रेड्डी की मेंल डबल्स जोड़ी भी मंगलवार को ही अपना पहला मुकाबला खेलेगी। मनु और सुमित को फ्रांस के थाम गीक्वेल और रोनान लाबार की जोड़ी से मुकाबला करना है। इसी तरह अर्जुन और श्लोक मेजबान देश के तोबाएस कुएंजी और ओलीवर स्कालर से भिड़ेगें।

Created On :   20 Aug 2019 10:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story