BWF World C'ships: सिंधू , साइना और श्रीकांत ने प्री-क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

BWF World Championship 2019: PV Sindhu, Saina nehwal and kidambi srikanth Entered In the Pre Quater Finals
BWF World C'ships: सिंधू , साइना और श्रीकांत ने प्री-क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
BWF World C'ships: सिंधू , साइना और श्रीकांत ने प्री-क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
हाईलाइट
  • प्री-क्वार्टर फाइनल में सिंधू का सामना अमेरिका की बीवन झांग से होगा
  • साइना का प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिकफेल्ट से पहली बार मुकाबला होगा
  • सिंधू ने विमेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड के मुकाबले में चीनी ताइपे की पाई यू पो को 21-14
  • 21-15 से हराया

डिजिटल डेस्क, बासेल (स्विट्जरलैंड)। भारत की स्टार शटलर पी.वी. सिंधू , साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप-2019 के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। साल 2017-2018 में सिल्वर और 2013-2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं सिंधू को पहले राउंड मे बाई मिली थी। टूर्नामेंट में 5वीं सीड सिंधू ने विमेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड के मुकाबले में चीनी ताइपे की पाई यू पो को 42 मिनट में 21-14, 21-15 से मात दी। इस जीत के साथ ही सिंधू ने वर्ल्ड नंबर-45 पो के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-0 का कर लिया है। अब प्री-क्वार्टर फाइनल में सिंधू का सामना अमेरिका की बीवन झांग से होगा। जिनके खिलाफ सिंधू का 4-3 का करियर रिकॉर्ड है।

वहीं, वर्ल्ड नंबर-8 साइना को भी पहले राउंड में बाई मिली थी। उन्होंने विमेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड में वर्ल्ड नंबर-72 नीदरलैंड्स की सोराया डे विक इजर्बेजन को 33 मिनट में 21-10, 21-11 से मात देकर प्री- क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। साइना पहली बार सोराया के खिलाफ कोर्ट पर उतरी थी। साल 2017 में ब्रॉन्ज और 2015 में सिल्वर मेडल जीतने वाली साइना का प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिकफेल्ट से पहली बार मुकाबला होगा।

वहीं मेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-10 श्रीकांत ने वर्ल्ड नंबर-45 इजरायल के मिशा जिलबेरमन को 57 मिनट तक चले मुकाबले में 13-21, 21-13, 21-16 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्री क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत का सामना वर्ल्ड नंबर-15 थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन से होगा, जिनके खिलाफ श्रीकांत पहली बार कोर्ट पर आमने-सामने होंगे।

इसके अलावा मेंस डबल्स में भारत के बी. सुमित रेड्डी और मनु अत्री की जोड़ी को दूसरे राउंड के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। चीन के हेन चेंग केई और झोउ हाओ डोंगी की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 33 मिनट में 21-16, 21-19 से हराया। वहीं विमेंस डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा। चीन की डू यूई और लि यिन हुई की चीनी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 52 मिनट में 22-20 21-16 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर किया। 

Created On :   22 Aug 2019 4:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story