BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप आज से, सिंधू, सायना और श्रीकांत पर रहेगी नजर

BWF World Championship 2019: PV Sindhu, Saina nehwal and kidambi srikanth
BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप आज से, सिंधू, सायना और श्रीकांत पर रहेगी नजर
BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप आज से, सिंधू, सायना और श्रीकांत पर रहेगी नजर
हाईलाइट
  • BWF बैडमिटन वर्ल्ड चैंपियनशिप -2019 आज से स्विस शहर बासेल में शुरू होगी
  • वर्ल्ड चैंपियनशिप में अब तक कोई भारतीय गोल्ड नहीं जीता
  • साइना और सिंधू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर जीते हैं

डिजिटल डेस्क, बासेल (स्विट्जरलैंड)। BWF बैडमिटन वर्ल्ड चैंपियनशिप -2019 आज से स्विस शहर बासेल में शुरू हो रहा है। भारत के लिए इस साल टूर्नामेंट में साइना नेहवाल, पीवी सिंधू और किदाम्बी श्रीकांत अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। साइना और सिंधू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर जीते हैं, लेकिन अब तक कोई भारतीय गोल्ड तक नहीं पहुंच सका है।

साइना, सिंधू और श्रीकांत ने भारत को बैडमिंटन की महाशक्ति बनने में मदद की है लेकिन ये खिलाड़ी विश्व पटल पर कोई बड़ा खिताब नहीं जीत सके हैं। साइना और सिंधू एक-एक मौके पर वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में हार चुकी हैं, जबकि इन तीनों में से कोई भी खिलाड़ी हाल के वर्षों में वर्ल्ड चैंपियनशिप के अलावा ओलंपिक, एशियाई खेल और आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में गोल्ड नहीं जीत सका है।

अब बासेल में इन खिलाड़ियों के पास नया इतिहास रचने का मौका है। वैसे यह डगर इतनी आसान नहीं होगी क्योंकि इस साल भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत रहा है। डबल्स में इस साल सात्विक साइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के एन मौके पर बाहर होने के बाद अब साइना, सिंधू और श्रीकांत के रूप में तीन भारतीय ही बैडिमंटन के इस महाकुम्भ में भारत का इतिहास बदलने का प्रयास करेंगे। पुरुष एकल में इस साल समीर वर्मा, एचएस प्रणाय और बी. साई प्रणीत भी चुनौती पेश करते नजर आएंगे।

साइना और सिंधू को पहले दौर में बाई मिला है। इन दोनों को दूसरे दौर की बाधा भी पार करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। दूसरे दौर में सिंधू चीनी ताइपे की पाए यू पो या फिर बुल्गारिया की लिंडा जेडचिरी का सामना कर सकती हैं । तीसरे दौर मैं सिंधू का सामना वर्ल्ड नंबर-10 अमेरिका की बेइवेन झांग से हो सकता है। झांग के खिलाफ वर्ल्ड नंबर-5 सिंधू का रिकॉर्ड 4-3 का है, लेकिन 2018 में झांग ने सिंधू को दो दफे हराया है।

2017 और 2018 में सिल्वर और 2013 व 2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं सिंधू अगर यह बाधा पार करने में सफल रही तो फिर क्वार्टर फाइनल में उनका सामना वर्ल्ड नंबर-2 चीनी ताइपे की ताए जू यिंग से हो सकता है। इस खिलाड़ी के खिलाफ सिंधू का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। अब तक दोनों के बीच कुल 14 मुकाबले हुए हैं और इनमें से 10 बार यिंग ने बाजी मारी है। बीते साल दिसंबर में हालांकि सिधू ने यिंग को हराया था। सिंधू के लिए राहत की बात यह होगी कि बीते दो साल में यिंग के खेल में एक प्रकार की गिरावट आई है और इस कारण वह अजेय नहीं रह गई हैं।

इसी तरह 2017 में कांस्य और 2015 में रजत पदक जीतने वाली साइना की पहली परीक्षा क्वार्टर फाइनल में होगी, जहां उनका सामना चीन की चेंग यु फेई से होगा। चीनी खिलाड़ी मौजूदा आल इंग्लैंड चैंपियन है और इस साल चार बडे खिताब जीत चुकी है। साइना अगर यह बाधा पार करने में सफल रहीं तो वह सेमीफाइनल में हमवतन सिंधू या फिर ताए जू से भिंड़ेंगी।

इन दोनों खिलाड़ियों के लिए राहत की बात यह है कि इस साल मौजूदा चैंपियन स्पेन की केरोलिना मारिन अपना खिताब बचाने के लिए कोर्ट पर नहीं उतर रही हैं। साथ ही शुरूआती मुकाबलों में साइना और सिधु का टाप सीड जापान की अकाने यामागुची से टक्कर नहीं होती दिख रही है।

पुरुष एकल में चार भारतीय खिलाड़ी इस साल बासेल पहुंचे हैं लेकिन इनमें से सबसे अधिक चर्चा श्रीकांत की है। क्वार्टर फाइनल तक श्रीकांत की राह आसान है। क्वार्टर फाइनल में सातवें सीड श्रीकांत का सामना दूसरे सीड चीनी ताइपे के तेन चेन चोउ से हो सकता है। इसके अलावा समीर वर्मा, साई प्रणीत और प्रणाय अपने बीते अनुभवों के दम पर अपना अभियान जारी रखना चाहेंगे।

Created On :   19 Aug 2019 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story