BWF World C'ships: सिंधू-प्रणीत क्वार्टर फाइनल में, साइना, श्रीकांत और प्रणॉय टूर्नामेंट से बाहर

BWF World Championship 2019: PV Sindhu and B sai praneeth Entered in the Quarter finals
BWF World C'ships: सिंधू-प्रणीत क्वार्टर फाइनल में, साइना, श्रीकांत और प्रणॉय टूर्नामेंट से बाहर
BWF World C'ships: सिंधू-प्रणीत क्वार्टर फाइनल में, साइना, श्रीकांत और प्रणॉय टूर्नामेंट से बाहर
हाईलाइट
  • क्वार्टर फाइनल में प्रणीत का मुकाबला क्रिस्टिली से होगा
  • जिनके खिलाफ उनका करियर रिकॉर्ड 1-2 का है
  • सिंधू का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला ताई जू यिंग से होगा
  • जिनके खिलाफ उनका करियर रिकॉर्ड 4-10 का है

डिजिटल डेस्क, बासेल (स्विट्जरलैंड)। भारत की स्टार शटलर पी.वी. सिंधू और बी.साई प्रणीत ने गुरुवार को बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप-2019 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जबकि भारत के अन्य स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल, एचएस प्रणॉय और किदाम्बी श्रीकांत हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।   

ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधू ने विमेंस सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की बेइवन झांग को 21-14, 21-6 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। वर्ल्ड नंबर-5 सिंदू ने 34 मिनट में यह मैचअपने नाम किया। साल 2013-2014 में ब्रॉन्ज और 2017-2018 में सिल्वर जीत चुकीं सिंधू का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से होगा। जिनके खिलाफ सिंधू का 4-10 का रिकॉर्ड है।

मेंस सिंगल्स के प्री- क्वार्टर फाइनल मैच में प्रणीत ने इंडोनेशिया के एंटोनी सिनीसुका गिटिंग को 21-19, 21-13 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 42 मिनट तक चला। इस जीत के साथ ही वर्ल्ड नंबर-19 प्रणीत ने वर्ल्ड नंबर-8 गिटिंग के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 3-2 का कर लिया है। क्वार्टर फाइनल में प्रणीत का मुकाबला इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टिली से होगा। जिनके खिलाफ प्रणीत का 1-2 का रिकॉर्ड है।

वहीं विमेंस सिंगल्स के एक अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में साइना को डेनमार्क की मिया ब्लीकफेल्ड ने 15-21, 27-25, 21-12 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर किया। साल 2017 में ब्रॉन्ज और 2015 में सिल्वर जीत चुकीं साइना एक घंटे 12 मिनट तक चले कड़े और संघर्षपूर्ण मुकाबले में पहला गेम जीतने के बाद अगले दो गेम और मैच हार गईं। 

इस बीच, एच.एस. प्रणॉय और किदाम्बी श्रीकांत भी अपने-अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। प्रणॉय को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-1 जापान के केंटो मोमोटा ने 21-19, 21-12 से हराया। वहीं श्रीकांत को थाईलैंड के कांटाफोन वांचारोएन न 21-14 21-13 से शिकस्त दी।

Created On :   23 Aug 2019 5:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story