न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी, जलवायु परिवर्तन पर UNSG सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
- 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें सत्र को संबोधित करेंगे पीएम
- ह्यूस्टन में ऐतिहासिक कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ में शिरकत करने के बाद न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी
डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम "हाउडी मोदी" में शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। पीएम मोदी आज सोमवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय जाएंगे और जलवायु परिवर्तन पर आयोजित UNSG के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम भारतीय समय अनुसार शाम 7.30 बजे होगा। इसके बाद पीएम मोदी यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज पर उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होंगे। 27 सितंबर को पीएम सयुंक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें सत्र को संबोधित करेंगे।
#WATCH Members of the Indian diaspora greeted Prime Minister Narendra Modi on his arrival at Hotel New York Palace, in #NewYork, #USA. pic.twitter.com/ZkdOo6rGbA
— ANI (@ANI) 23 सितंबर 2019
प्रवासी भारतीयों ने होटल न्यूयॉर्क पैलेस पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और मोदी-मोदी के नारे लगाए।
USA: Prime Minister Narendra Modi arrives in #NewYork. On 23rd September, he will take part in the UNSG"s Summit on Climate Change and Leaders" Dialogue on "Strategic Responses to Terrorist and Violent Extremist Narratives". pic.twitter.com/ty0Q3AkaPa
— ANI (@ANI) 23 सितंबर 2019
मोदी आज यूएन में पर्यावरण पर बोलेंगे। वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस समेत अन्य प्रतिनिधिमंडलों के साथ द्विपक्षीय बैठकों के अलावा, प्रधानमंत्री महासभा के बाहर न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। बता दें कि, प्रधानमंत्री दूसरी बार महासभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले 2014 में सितंबर में महासभा की बैठक में शामिल हुए थे।
पीएम मोदी रविवार रात जेएफके अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। पीएम करीब न्यूयॉर्क प्रवास के दौरान कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी सयुंक्त राष्ट्र महासभा की इस बैठक में शामिल होने के लिए पहले ही न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं।
Lending India’s voice to the global discourse
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) 23 सितंबर 2019
PM @narendramodi arrives in #NYC for #UNGA74. PM will be participating in sessions on Climate Change, SDG, and universal health among others and will meet India’s various regional/multilateral partners. pic.twitter.com/JKxkxtiUNC
पीएम मोदी जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए 24 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र में 50 किलोवाट के ‘गांधी सोलर पार्क’ का उद्घाटन करेंगे। भारत ने सोलर पैनल और ग्रीन रूफ प्रोजेक्ट के लिए 10 लाख डॉलर का उपहार दिया है, जिसके तहत यूएन मुख्यालय की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। 27 सितंबर को पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। अपने भाषण के दौरान, मोदी कश्मीर मुद्दे के अलावा रोजगार, नौकरी, सुरक्षा, ऊर्जा और आतंकवाद जैसे कई मुद्दों को उठाएंगे।
Created On :   23 Sept 2019 10:20 AM IST