Triumph Scrambler 1200 भारत में 23 मई को होगी लॉन्च, जानें खासियत

Triumph Scrambler 1200 Bike will be launched on May 23 in India
Triumph Scrambler 1200 भारत में 23 मई को होगी लॉन्च, जानें खासियत
Triumph Scrambler 1200 भारत में 23 मई को होगी लॉन्च, जानें खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर बाइक निर्माता कंपनी Triumph Motorcycles भारत में अपनी नई दमदार बाइक Scrambler 1200 को लॉन्च करने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक को भारत में इसी महीने 23 मई को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में Triumph की ये बाइक दो वेरिएंट Scrambler 1200 XC और Scrambler 1200 XE में उपलब्ध है।

माना जा रहा है कि भारत में इस बाइक के XC वेरिएंट को लॉन्च किया जा सकता है। बात करें कीमत की तो भारत में Scrambler 1200 XC की कीमत 10 से 12 लाख रुपए तक आंकी जा रही है। 

इंजन
Triumph Scrambler 1200 में 1,200 cc पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,400 rpm पर 89 bhp की पावर और 3,950 rpm पर 110 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 21-इंच का फ्रंट वील और 17-इंच का रियर वील दिया गया है।

फीचर्स 
इस बाइक को रेट्रो लुक दिया गया है। इस बाइक में LED डेटाइम रनिंग लैम्प्स के साथ All-LED हेडलैम्प दिए गए हैं। बात करें फीचर्स की तो इनमें लेटेस्ट जनरेशन फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है। इस बाइक में अपने तरह का पहला गोप्रो कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। यह बाइक 5 राइडिंग मोड्स रोड, रेन, स्पोर्ट्स, ऑफ रोड और राइडर कंफीग्यूरेबल के साथ आती है। 

इसके अलावा इसमें राइड-बाय-वायर, हीटेड ग्रिप्स, क्रूज कंट्रोल, कीलेस इग्निशन, टॉर्क असिस्ट क्लच के साथ USB चार्जिंग पोर्ट दी गई है। इतना ही नहीं इसमें सीट के अंदर मोबाइल रखने जगह भी दी गई है। 

सुरक्षा
सुरक्षा के तौर पर Scrambler 1200 XC में स्चिवेबल ABS और Scrambler 1200 XE में स्विचेबल कॉर्निंग ABS दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक के दोनों वेरिएंट में अजस्टेबल USD फोर्क्स और अजस्टेबल ट्विन-स्प्रिंग रिसर सस्पेंशन दिया गया है। 

मुकाबला
भारतीय बाजार में Scrambler 1200 का मुकाबला Ducati Scrambler 1100 से होगा। 

Created On :   10 May 2019 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story