Qualcomm ने लॉन्च किया अपना पहला स्मार्टफोन, 16GB रैम और 888 प्रोसेसर के साथ इन फीचर्स से है लैस 

Qualcomm ने लॉन्च किया अपना पहला स्मार्टफोन, 16GB रैम और 888 प्रोसेसर के साथ इन फीचर्स से है लैस 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की मोबाइल चिप बनाने वाली कंपनी Qualcomm (क्वालकॉम) ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Asus (आसुस) के साथ मिलकर बनया है। इसका नाम “Smartphone for Snapdragon Insiders” है, जो कि एक प्रीमियम स्मार्टफोन है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के अलावा 144Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले दी गई है। 

इस फोन को खासतौर पर कंपनी के लॉयल्टी प्रोग्राम स्नैपड्रैगन इनसाइडर के लिए डिजाइन किया गया है। इस फोन में Adreno 660 GPU का सपोर्ट दिया गया है। Qualcomm स्मार्टफोन को सेलेक्टेड मार्केट यूएस, चीन, जापान, कोरिया, जर्मनी, यूके और इंडिया में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

OnePlus Nord 2 भारत में 22 जुलाई को लॉन्च होगा

कीमत 
फोन को यूएस में 1,499 डॉलर (करीब 1,11,975 रुपयए) की कीमत में लॉन्च किया गया है। भारत में फोन किस कीमत में उपलब्ध होगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है। फोन सिंगल कलर वेरिएंट मिड-नाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Smartphone for Snapdragon Insiders: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की फुल HD+ Samsung AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2448 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20.4:9 है। HDR10 और HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है। इसकी डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर 
f/1.8 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर, दूसरा अपर्चर f/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का Sony IMX363 सेंसर और तीसरा 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर शामिल है। 

प्राइमरी और टेलीफोटो कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) से लैस हैं। फोन 8k UHD वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

 Samsung Galaxy S21 FE में मिल सकती है 45W फास्ट चार्जिंग

प्लेटफार्म/ रैम/ प्रोसेसर/ स्टोरेज
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 16GB रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 64-bit 2.84 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और Adreno 660 GPU सपोर्ट के साथ आएगा। इस फोन में 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

बैटरी
Qualcomm के इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 65W फास्ट चार्जर के साथ आएगा।

Created On :   9 July 2021 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story