न्यू स्मार्टफोन: Poco C71 भारत में 32-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 5200mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन

Poco C71 भारत में 32-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 5200mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन
  • भारत में शुरुआती कीमत 6,499 रुपए रखी गई है
  • इस फोन में 6.88 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है
  • फोन एंड्रॉइड 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) ने भारत में अपना नया हैंडसेट सी 71 (Poco C71) लॉन्च कर दिया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 चिपसेट दिया गया है। वहीं 32-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सिस्टम, 5,200mAh की बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सेगमेंट का सबसे बड़ी डिस्प्ले दी गई है। फोन में धूल और छींटे से बचाव के लिए IP52 रेटिंग है।

Poco C71 को कूल ब्लू, डेजर्ट गोल्ड और पावर ब्लैक कलर में पेश किया गया है। हैंडसेट की पहली बिक्री 8 अप्रैल को होगी। इसे देश में फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Poco C71 की भारत में कीमत

इस स्मार्टफोन को भारत में कीमत 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज विकल्प के लिए 6,499 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपए तय की गई है। हालांकि, कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में पुष्टि की एयरटेल प्रीपेड यूजर Poco C71 को 5,999 रुपए से भी कम कीमत में खरीद पाएंगे।

Poco C71 की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.88 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1,640 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 600nits पीक ब्राइटनेस लेवल और ट्रिपल TÜV रीनलैंड आई-प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन शामिल है जिसमें लो ब्लू, लाइट, फ्लिकर-फ्री और सर्कैडियन सर्टिफिकेशन शामिल हैं।

डिस्प्ले में वेट टच सपोर्ट है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह गीले हाथों से भी फोन को ऑपरेट करने में सक्षम है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है और इसे चार साल के सुरक्षा अपडेट के साथ दो साल के एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड मिलेगी। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 6GB तक रैम के साथ Unisoc T7250 चिपसेट दिया गया है। इसमें 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है।

Poco C71 वर्चुअल रैम एक्सपेंशन को 12GB तक और स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी दी गई है। फोन IP52 डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट बिल्ड के साथ आता है। सुरक्षा के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Created On :   4 April 2025 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story