कश्मीर संबंधी अकाउंट रद्द करने पर फेसबुक, ट्विटर के पास पहुंचा पाकिस्तान

Pakistan approaches FB, Twitter over suspension of accounts posting about Kashmir
कश्मीर संबंधी अकाउंट रद्द करने पर फेसबुक, ट्विटर के पास पहुंचा पाकिस्तान
कश्मीर संबंधी अकाउंट रद्द करने पर फेसबुक, ट्विटर के पास पहुंचा पाकिस्तान
हाईलाइट
  • कश्मीर संबंधी संदेश पोस्ट किए जाने को लेकर रद्द कर दिए गए हैं अकाउंट
  • पाकिस्तानी अधिकारियों ने सोशल मीडिया के खातों को रद्द करने को लेकर आपत्ति जताई

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि उन्होंने सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक और ट्विटर के पास कश्मीर संबंधी अकाउंट रद्द किए जाने का मसला उठाया है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने सोशल मीडिया के उन खातों को रद्द करने को लेकर आपत्ति जताई है जिन्हें कश्मीर संबंधी संदेश पोस्ट किए जाने को लेकर रद्द कर दिए गए हैं।

डॉन ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर के हवाले से कहा, पाकिस्तानी अधिकारियों ने ट्विटर और फेसबुक के सामने उन पाकिस्तानी अकाउंट को रद्द किए जाने का मसला उठाया है जिनके जरिए कश्मीर के समर्थन संदेश पोस्ट किए जाते हैं।

गफूर ने कथित तौर पर मीडिया यूजर से उन खातों की सूचना साझा करने की अपील की है जिन्हें पहले ही रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया अकाउंट रद्द करने का कारण यह है कि इन कंपनियों के क्षेत्रीय मुख्यालयों में भारतीय कर्मचारी काम करते हैं। पोलींटर इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक के पास तथ्यों की जांच करने वाले सबसे ज्यादा साझेदारों की संख्या भारत में है। इसके बाद अमेरिका में है।

Created On :   19 Aug 2019 10:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story