सत्ता के अग्निपथ में शिवसेना-NCP-कांग्रेस के 162 विधायकों ने ली शपथ

Maharashtra Live Updates, Supreme court to hear congress shiv sena ncp plea challenging maharashtra government formation
सत्ता के अग्निपथ में शिवसेना-NCP-कांग्रेस के 162 विधायकों ने ली शपथ
सत्ता के अग्निपथ में शिवसेना-NCP-कांग्रेस के 162 विधायकों ने ली शपथ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक संकट में हर पल कुछ नया देखने को मिल रहा है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के सभी विधायक इस वक्त मुंबई के अलग-अलग होटलों में रुके हैं। डिप्टी सीएम अजित पवार को मनाने की कोशिश की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कार्यभार संभाल लिया है। इस सियासी संकट के बीच बैठकों का दौर भी लगातार जारी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी अपने विधायकों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। इस बीच कल सुबह फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट बड़ा ऐलान कर सकती है।

महाराष्ट्र का सियासी संकट अभी खत्म नहीं हुआ है। आज (सोमवार) सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की याचिका पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट अब महाराष्ट्र के संकट पर कल (मंगलवार) सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगी। सोमवार को करीब दो घंटे इस मामले पर अदालत में तीखी बहस हुई। कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के वकीलों ने जल्द फ्लोर टेस्ट की मांग की गई, जबकि फडणवीस-अजित पवार की ओर से वकीलों ने कुछ समय मांगा।

LIVE UPDATE 

  • मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में समाजवादी पार्टी के अबू आजमी ने कहा कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के अनुमोदन के बाद मैंने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के लिए सपा का समर्थन दिखाते हुए एक पत्र दिया है।

 

 

  • शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा है कि आज हमारे साथ 162 विधायक हैं। अगर भाजपा के पास हैं तो उन्हें बताना चाहिए। जो तोड़-फोड़ का प्रयास करेगा, हम उसकी मुंडी तोड़ देंगे।

 

 

  • NCP नेता नवाब मलिक ने कहा कि भाजपा के पास अभी भी अपना सम्मान बचाने का मौका है। भाजपा अगर तोड़-फोड़ पर उतर आई है तो हम भी उसका जवाब देंगे। अजीत पवार हमारी पार्टी का हिस्सा हैं, वे पवार परिवार का हिस्सा हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि वे NCP में वापस आए और अपनी गलती स्वीकार करें।

 

 

  • भाजपा नेता आशीष शेलार ने तीनों दलों के शक्ति प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहचान परेड आरोपी व्यक्तियों के मामले में की जाती है, निर्वाचित विधायकों के मामले में नहीं। यह विधायकों और उन लोगों का अपमान है, जिन्होंने उन्हें चुना।

 

 

  • NCP के नए विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि फ्लोर टेस्ट में, ये सभी 162 विधायक महाराष्ट्र की वर्तमान सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे। फिर, नई सरकार बनेगी।

 

 

  • होटल ग्रैंड हयात में इकट्ठा हुए शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायकों ने शपथ ली। "मैं यह शपथ लेता हूं कि शरद पवार, उद्धव ठाकरे और सोनिया गांधी के नेतृत्व में, मैं अपनी पार्टी में रहूंगा। मुझे किसी चीज का लालच नहीं होगा। मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा, जिससे भाजपा को फायदा हो।"

 

 

 

  • NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हमें बहुमत साबित करने में कोई समस्या नहीं होगी। जो (अजित पवार) पार्टी से निलंबित है, वह कोई आदेश नहीं दे सकता है। फ्लोर टेस्ट के दिन, मैं 162 से अधिक विधायकों को लाऊंगा। यह गोवा नहीं है, यह महाराष्ट्र है।

 

 

  • NCP प्रमुख शरद पवार ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम यहां महाराष्ट्र के लोगों के लिए एक साथ आए हैं। राज्य में बहुमत के बिना एक सरकार का गठन किया गया था। कर्नाटक, गोवा और मणिपुर, भाजपा के पास कहीं भी बहुमत नहीं था, लेकिन सरकार बनाई।

 

 

  • शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायक को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ सत्ता के लिए नहीं है, हमारी लड़ाई "सत्यमेव जयते" के लिए है। जितना आप हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे, उतना ही हम एकजुट होंगे।

 

 

  • मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में इकट्ठे हुए शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायकों को कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम 162 से ज्यादा नहीं, सिर्फ 162 हैं। हम सभी सरकार का हिस्सा होंगे मैं सोनिया गांधी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने भाजपा को रोकने के लिए इस गठबंधन की अनुमति दी। गवर्नर को हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करना चाहिए।

 

 

  • NCP के प्रमुख शरद पवार होटल ग्रैंड हयात पहुंचे। यहां वे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बगल वाली सीट पर बैठे हैं।

 

 

  • मल्लिकार्जुन खड़गे और अशोक चव्हाण सहित कांग्रेस के नेता होटल ग्रैंड हयात शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के अन्य विधायकों के साथ इकट्ठा हुए।

 

 

  • होटल ग्रैंड हयात के हॉल में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायकों ने इकट्ठा होकर "लॉन्ग लाइव महाविकास अघाड़ी" के नारे लगाए।

 

 

  • शिवसेना के उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे होटल ग्रैंड हयात पहुंचे, जहां शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायक इकट्ठे हो रहे हैं।

 

 

  • शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायक होटल ग्रैंड हयात में इकट्ठा हुए।

 

 

 

 

  • होटल ग्रैंड हयात में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायक शीघ्र ही इकट्ठा होंगे। इसके ​लिए होटल में तैयारी की जा रही है।

 

 

  • शिवसेना के विधायकों को लेकर होटल ग्रैंड हयात पहुंची बस।

 

 

  • NCP के शरद पवार और सुप्रिया सुले ग्रैंड हयात होटल पहुंचे। शिवसेना के संजय राउत ने इससे पहले ट्वीट किया था कि हमारे 162 (विधायकों) को पहली बार ग्रैंड हयात में शाम 7 बजे एक साथ देख सकते हैं। खुद महाराष्ट्र के राज्यपाल आएं और देखें।

 

 

  • महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए आकस्मिक निधि से 5380 करोड़ रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है।

 

 

  • शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि हम सब एक हैं। आप हमारे 162 विधायकों को पहली बार हयात होटल में शाम 7 बजे देख सकेंगे। सूत्रों के अनुसार परेड कराने का फैसला तीनों पार्टियों के नेताओं के बीच हुई बैठक में लिया गया। संजय राउत ने अपने ट्वीट में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भी टैग किया है। उन्होंने लिखा आएं और हमें एक साथ देख सकते हैं। 

 

 

  • भाजपा नेता रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा कि कोई "ऑपरेशन लोटस" नहीं है, हमारे पास बहुमत के लिए पर्याप्त विधायक हैं, हम किसी भी विधायक को धमकी नहीं दे रहे हैं। संजय राउत के आरोप झूठे हैं, कुछ दिनों के बाद उन्हें मानसिक अस्पताल भेजना होगा।

 


 

  • महाराष्ट्र मुद्दे पर संसद में हंगामा: महाराष्ट्र के मुद्दे पर लोकसभा में बहस के दौरान कांग्रेस सांसदों विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेस सांसदों और मार्शल के बीच टकराव हो गया। हंगामा बढ़ता देख लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब मैंने सदन को हंगामे के बाद स्थगित किया है। मैं हमेशा चाहता हूं कि सदन चले और बहस होनी चाहिए, लेकिन इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

 

 

  • NCP नेता जयंत पाटिल ने कहा कि हमने अजीत पवार के साथ एक बार चर्चा की है। जल्द ही उनसे एक और मुलाकात की उम्मीद की।

 

 

  • एनसीपी नेता छगन भुजबल ने डिप्टी सीएम अजित पवार को मनाने की कोशिश की, लेकिन अजित पवार नहीं माने।फिलहाल अजित पवार बिना कार्यभार संभाले घर चले गए हैं। इस बीच छगन भुजबल ने कहा कि अजित पवार को मनाने की कोशिश जारी रहेगी।
  • महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्यभार संभाल लिया। डिप्टी सीएम अजित पवार को भी आज ही कार्यभार संभालना है। इसके बाद दोनों नेता किसानों को लेकर बड़ा ऐलान करने वाले थे, लेकिन अजित पवार की एनसीपी नेताओं के साथ बैठक चल थी। इस वजह से अभी ऐलान टल गया है।

 

 

  •  शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस के नेताओं ने राजभवन में सौंपी 170 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी
  • लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हो चुकी है।

 

 

कोर्ट में बहस का फोकस शिफ्ट

  • मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट के लिए 14 दिन का वक्त दिया है।
  • रोहतगी कहा कि प्रोटेम स्पीकर के बाद स्पीकर का चुनाव जरूरी है, लेकिन विपक्ष प्रोटेम स्पीकर से ही काम कराना चाहता है।
  • मुकुल रोहतगी ने कहा कि अगले सात दिन में फ्लोर टेस्ट नहीं हो सकता है, कल भी फ्लोर टेस्ट का ऑर्डर ना दिया जाए।
  • कोर्ट में अब फ्लोर टेस्ट के समय पर बहस हो रही है। इस दौरान तुषार मेहता ने कहा कि महाविकास अघाड़ी ने सूची में गड़बड़ी की है। 
  • सिंघवी ने कहा कि फ्लोर टेस्ट से पता चलेगा कि आप औंधे मुंह गिरेंगे, आप हारेंगे।
  • सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि आप क्या मांग रख रहे हैं। 
  • सिंघवी ने कहा कि हम फ्लोर टेस्ट की मांग कर रहे हैं। 
  • जस्टिस रमना ने कहा कि हमें पता है कि क्या आदेश देना है। 
  •  मुकुल रोहतगी ने कहा कि विधानसभा की कुछ परंपरा हैं, जिनका पालन होना चाहिए। पहले प्रोटेम स्पीकर, सदस्यों का शपथग्रहण, स्पीकर का चुनाव, राज्यपाल का अभिभाषण और फिर फ्लोर टेस्ट। 
  • तुषार मेहता ने कहा है कि यह लोग एक याचिका दायर कर एक वकील पर तो सहमत नहीं हो पाए। 
  • कोर्ट में रोहतगी 2007 के राजाराम पाल केस का हवाला दे रहे हैं। जिसमें कोर्ट ने संसद की कार्रवाई में दखल देने से मना किया था। यह लोग तुरंत सत्र बुलाने का आदेश मांग रहे हैं। राज्यपाल ने कोई महीनों के समय नहीं दिया है।
  • सिंघवी ने कोर्ट को आदेश सुझाया और कहा कि विशेष सत्र बुलाएं, जिसमें सिर्फ बहुमत परीक्षण हो।कोर्ट ने कहा कि हम सुनवाई कर रहे हैं। हम तय करेंगे कि क्या करना है।
  • तुषार मेहता ने कहा है कि जो नई चिट्ठी यह दे रहे हैं, उसमें भी कई विधायकों के नाम नहीं हैं। 
  • सिंघवी ने कहा है कि ठीक है।मैं फ्लोर टेस्ट में हारने को तैयार हूं। आप इसे होने से मत रोकिए।

एनसीपी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी की दलील

  • सिंघवी ने कहा, फ्लोर टेस्ट तो आज ही होना चाहिए
  • सिंघवी ने कहा है कि मैं इन बातों पर जोर नहीं देना चाहता। लेकिन यह अपने आप में आधार है कि फ्लोर टेस्ट आज ही हो जाना चाहिए। 
  • एनसीपी की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी दलील रख रहे हैं। सिंघवी ने कहा कि अगर दोनों पक्ष फ्लोर टेस्ट को तैयार हैं तो देरी क्यों हो रही है।
  • सिंघवी ने कहा कि अगर कुछ छिपाया जा रहा है तो फर्जीवाड़ा हुआ है। अजित पवार की चिट्ठी पूरी तरह से फर्जी है।
  • अभिषेक मनु सिंघवी की तरफ से चिट्ठी को फ्रॉड बताने पर मुकुल रोहतगी भड़के और उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई। 
  • अभिषेक मनु सिंघवी ने 48 एनसीपी, 56 शिवसेना और 44 कांग्रेस विधायकों का समर्थन पत्र सौंपने की बात कही। इस पर मुकुल रोहतगी ने आपत्ति जताई, इस पर अदालत ने कहा कि अगर आप ये दाखिल करेंगे तो मुझे उनसे जवाब लेना होगा।
  • अभिषेक मनु सिंघवी ने चिट्ठी वापस ले ली। अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी है कि कोर्ट को तुरंत फ्लोर टेस्ट का आदेश देना चाहिए, पहले प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति होनी चाहिए। 

शिवसेना के वकील कपिल सिब्बल की दलील

  • कपिल सिब्बल ने कहा, अजित पवार को विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया गया है। 24 घंटे में प्लोर टेस्ट होना चाहिए।
  • तुषार मेहता ने जहां पूरे अस्तबल के गायब होने का दावा किया था उसपर अब कपिल सिब्बल ने जवाब दिया है। सिब्बल ने कहा है कि सिर्फ घुड़सवार ही भागा है, घोड़े वहां के वहां ही हैं। 
  • मुकुल रोहतगी ने कहा कि विधायकों को होटल में बंद किया गया था, फैसला जल्दी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे या 48 घंटे में निर्देश दिया तो किसे देगा ? सदन की व्यवस्था तो स्पीकर ही देखेंगे। इस पर शिवसेना के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि 22 की रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना ने सरकार बनाने की बात कही। सभी ने कहा कि उद्धव सीएम होंगे लेकिन सुबह 5 बजे ही फडणवीस सीएम बन गए। 
  • सिब्बल ने कहा कि ऐसी कौन-सी इमरजेंसी थी कि सुबह सवा 5 बजे राष्ट्रपति शासन हटाया गया और शपथ दिलवा दी गई। कोर्ट में इमरजेंसी का खुलासा होना चाहिए।
  • कपिल सिब्बल ने दलील देना शुरु किया। सिब्बल ने कहा कि 22 नवंबर को तीनों पार्टियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। तीनों पार्टियों ने साथ आने का एलान किया।

मुकुल रोहतगी की दलील

  • मुकुल रोहतगी ने कहा कि राज्यपाल पर हमला क्यों? उन्होंने फ्लोर पर जाने के लिए ही तो कहा है। फ्लोर टेस्ट की तारीख कोर्ट को तय नहीं करनी चाहिए। 
  • मुकुल रोहतगी ने कहा कि फ्लोर टेस्ट कभी भी हो सकता है। ये फैसला स्पीकर के ऊपर है। आज वो कह रहे हैं कि उनके पास 54 विधायक हैं, कल मैं भी ये कह सकता हूं। फ्लोर टेस्ट कराना स्पीकर की जिम्मेदारी है, इसमें कोर्ट की जिम्मेदारी क्या है ? 
  • मुकुल रोहतगी ने कहा कि कोर्ट का कोई सवाल ही नहीं है। यहां पर होर्स ट्रेडिंग का सवाल नहीं है, बल्कि पूरा ग्रुप ही दूसरी ओर चला गया है। अगर राज्यपाल कहते हैं कि आज फ्लोर टेस्ट नहीं होना चाहिए और उन्हें अपना काम करने दिया जाए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी ये पॉजिशन नहीं है। इस प्रकार के कई केस हैं, जिनमें 24 घंटे के अंदर फ्लोर टेस्ट हुआ है। सॉलिसिटर जनरल ने इस पर जवाब दिया कि ये राज्यपाल का फैसला है, क्या विधानसभा का एजेंडा कोर्ट तय करेगी ?
  • मुकुल रोहतगी राज्यपाल की चिट्ठी में बहुमत परीक्षण की बात-मुकुल रोहतगी
  • मुकुल रोहतगी बहुमत परीक्षण करवाना स्पीकर की जिम्मेदारी-मुकुल रोहतगी
  • मुकुल रोहतगी एक हो या 10 दिन बहुमत परीक्षण कभी भी हो सकता है-मुकुल रोहतगी
  • आज फ्लोर टेस्ट नहीं होना चाहिए- मुकुल रोह-मुकुल रोहतगी
  • जस्टिस संजीव खन्ना ने पूछा- महाराष्ट्र में आज की स्थिति क्या है? क्या विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया ? मुकुल रोहतगी ने कहा- पता नहीं। 
  • बीजेपी की तरफ से पेश हो रहे मुकुल रोहतगी ने कहा, चुनाव से पहले हमारी गठबंधन सहयोगी रही शिवसेना ने साथ छोड़ दिया। फिर एनसीपी हमारे साथ आई। ये केस येदियुरप्पा मामले से अलग है।

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा अजित की ओर से कौन है ?

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम यहां पर राज्यपाल के बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं, यहां मामला अलग है। जस्टिस खन्ना ने इस दौरान कहा कि आप बीते कल की बात कर रहे हैं, यहां अजित पवार की तरफ से कोई है ?
  • तुषार मेहता ने बताया कि बीजेपी के पास 105 अपने, एनसीपी 54 और 11 निर्दलीयों का समर्थन है। राज्यपाल के पास सभी विधायकों का समर्थन पत्र पहुंचा था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि वो चिट्ठी कहां है जिसमें राज्यपाल ने फडणवीस को सरकार बनाने का न्योता दिया था।
  • मुकुल रोहतगी ने कहा, कि पवार परिवार में क्या हो रहा है, इससे उन्हें मतलब नहीं है। एक पवार मेरे साथ है और एक कोर्ट में, वह हस्ताक्षर गलत नहीं बता रहे हैं, बल्कि होर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा रहे हैं।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की दलील

  • तुषार मेहता ने कहा है कि आपके आदेश का दूरगामी असर होगा। विस्तृत सुनवाई के बाद ही आदेश दीजिए। विपक्ष ने एक वेल्डिंग की है। इनको टूटने का डर सता रहा है। इसलिए जल्दबाजी कर रहे हैं।
  • तुषार मेहता ने कहा है कि विधानसभा की कार्रवाई कैसे चले, इसमें भी कोर्ट को परहेज करना चाहि। हमको विस्तृत जवाब दाखिल करने दीजिए। पहले आए कुछ अंतरिम आदेश (कर्नाटक ) के आधार पर फिर कोई आदेश न दीजिए।
  • तुषार मेहता ने कहा है कि राज्यपाल ने अपनी समझ के हिसाब से समय तय किया। राज्यपाल का कदम दुर्भावना से प्रेरित नहीं कहा जा सकता। राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट के लिए ही कहा है। समय भी तय किया है। तीनों दलों को चिंता है कि विधायक भाग जाएंगे। अभी किसी तरह से उनको पकड़ा हुआ है।कोर्ट को इस बात में क्यों पड़ना चाहि?
  • सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, विपक्ष को टूट का डर इसलिए जल्दी में हैं। इनको डर है कि विधायक भाग जाएंगे।तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि तब राज्यपाल ने न्योता दिया। क्या इसे उस तरह से कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है ?तुषार मेहता ने कहा 23 नवंबर को राज्यपाल ने देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखी। फडणनीस ने राज्यपाल को 170 विधायकों का समर्थन दिखाया था। तुषार मेहता ने कहा कि राज्यपाल के पास चिट्ठी आई थी, राज्यपाल का काम जांच करवाना नहीं है।सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि सबसे पहले चिट्ठी किसकी आई थी? इस पर तुषार मेहता ने कहा कि फडणनीस ने सबसे पहले चिट्ठी लिखी थी।
  • सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा है कि उन्होंने 9 नवंबर तक इंतजार किया। सबसे बड़ी पार्टी को न्योता दिया। BJP ने मना कर दिया। 10 तारीख को शिवसेना से पूछा। उसने भी मना कर दिया। 11 को एनसीपी ने भी मना किया। फिर राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया। राज्यपाल को पता था कि एक चुनाव पूर्व गठबंधन जीत गया है।
  • सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा है कि राज्यपाल को अजित पवार ने चिट्ठी दी। इसकी तारीख 22 नवंबर है। इस पर लिखा गया कि वह एनसीपी विधायक दल के नेता हैं। मेहता ने कहा कि मैं राज्यपाल के सचिवालय की नुमाइंदगी कर रहा हूं। याचिकाकर्ता 12 नवंबर के बाद से राज्यपाल के पास नहीं गए। 
  • तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में अजित पवार की चिट्ठी दी है। अजित पवार की तरफ से राज्यपाल को दी गई चिट्ठी में लिखा है, मैं अजीत पवार विधायक दल का नेता हूं। मुझे सब विधायकों का समर्थन है। राष्ट्रपति शासन ज्यादा नहीं चलना चाहिए। हमने तय किया है कि फडणवीस को समर्थन दें। इस चिट्ठी में 54 विधायकों के दस्तखत हैं। 
  • तुषार मेहता द्वारा कोर्ट को सौंपी गई चिट्ठी मराठी भाषा होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट में पूछा है कि इस चिट्ठी का हिन्दी अनुवाद कहां हैं ? हमे इस पढ़ने में समक्ष नहीं हैं। अब तुषार मेहता पूरी चिट्ठी कोर्ट में सुना रहे हैं। 
  • सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, राज्यपाल ने 9 नवंबर तक इंतजार किया। सबके मना करने पर राष्ट्रपति शासन लगा।
  • तुषार मेहता ने सवाल उठाया है कि क्या गवर्नर के आदेश को चुनौती दी जा सकती है ?
  • सॉलिसिटर जनरल ने राज्यपाल की चिट्ठी सुप्रीम कोर्ट की बेंच को सौंपी । 
  • सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नंबर दो में इस मामले की सुनवाई चल रही है। कोर्ट पूरी तरह से भरा हुआ है, बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी के कई सांसद विधायक अदालत में मौजूद हैं। देवेंद्र फडणवीस की ओर से मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रखेंगे।
  • सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर विपक्ष की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई 

 

 

  • केंद्र की ओर से मुकुल रोहतगी और तुषार मेहता भी कोर्ट पहुंच गए हैं।
  • सुप्रीम कोर्ट के कोर्टरुम में मौजूद हैं शिवसेना वकील कपिल सिब्बल और एनसीपी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी 
  • कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, रणदीप सुरजेवाला भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे चुके हैं। 
  • महाराष्ट्र के सियासी संकट पर एनसीपी प्रमुख ने बड़ा दिया है। उन्होंने कहा है कि ढाई-ढाई साल सीएम पद को लेकर मतभेद थे। 
  • राज्यपाल को सभी विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी सौपंने के लिए शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस नेता राजभवन पहुंचे। 
  • एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, हमारे पास 165 विधायकों का समर्थन है। एनसीपी के 53 विधायक हमारे साथ हैं। अजीत पवार ने गलती की है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

 

 

  • दिल्ली: शिवसेना नेता अनिल देसाई पहुंचे सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं। महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के खिलाफ राकांपा-कांग्रेस और शिवसेना द्वारा संयुक्त रूप से दायर याचिका पर अब से थोड़ी देर में सुनवाई होगी।

 

 

  • आज संसद के दोनों सदनों में महाराष्ट्र के मुद्दे पर हंगामा हो सकता

Created On :   25 Nov 2019 7:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story