ओडिशा-बंगाल के तटों से टकराने के बाद अब कमजोर हुआ 'बुलबुल'
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। चक्रवाती तूफान "बुलबुल" ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराने के बाद अब कमजोर पड़ चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक यह तूफान आज सुबह साढ़े 5 बजे बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर केंद्रित रहा। साथ ही विभाग ने शाम 6 बजे तक इसके और ज्यादा कमजोर होने की भी संभावना जताई है। यह चक्रवात शनिवार की रात ओडिशा के भद्रक, पश्चिम बंगाल के सागर आइलैंड्स, और बांग्लादेश के खेपूपाड़ा में तट से टकराया। इस दौरान चक्रवात की रफ्तार करीब 110 से 165 किमी प्रतिघंटा तक रही।
IMD: Severe Cyclonic Storm #Bulbul weakened into a cyclonic stormlay centered at 0530 hours of today, over Bangladeshadjoining coastal West Bengal. It is very likely to move East-NorthEastwards across Bangladeshlikely to weaken into a deep depression during next 6 hrs. pic.twitter.com/ac7Dnn1KKp
— ANI (@ANI) November 10, 2019
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी से भी बात की। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में बताया कि उन्होंने पूर्वी भारत के भागों में आए चक्रवात "बुलबुल" की स्थिति और भारी बारिश के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सीएम ममता को आश्वासन दिया है कि प्रदेश में चक्रवात से हुई क्षति के लिए केंद्र से हर संभव सहायता दी जाएगी। साथ ही पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि "मैं सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।"
Reviewed the situation in the wake of cyclone conditions and heavy rain in parts of Eastern India.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2019
Spoke to WB CM @MamataOfficial regarding the situation arising due to Cyclone Bulbul. Assured all possible assistance from the Centre. I pray for everyone’s safety and well-being.
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में 11 नवंबर तक भारी बारिश होने की आशंका जताई है। यहां तेज हवा से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन की रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। वहीं करीब 200 लोगों ने शनिवार शाम कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के सागर पायलट स्टेशन पर शरण ली, जहां कमांडर, पायलट और कर्मचारियों ने तूफान से प्रभावित गांवों के ग्रामीणों को भोजन परोसा।
South 24 Parganas: About 200 people have taken shelter at Sagar Pilot Station of Kolkata Port Trust. Villagers belonging to storm stricken villages were served food by the Commander, pilots and staff. #CycloneBulbul #WestBengal pic.twitter.com/iGHOG7ck0d
— ANI (@ANI) November 10, 2019
#WATCH West Bengal: Early morning visuals from South 24 Parganas. #CycloneBulbul pic.twitter.com/ZVW7SSzJbT
— ANI (@ANI) November 10, 2019
Created On :   10 Nov 2019 11:27 AM IST