INX मीडिया केस: तिहाड़ नहीं जाएंगे चिदंबरम, 5 सितंबर तक CBI हिरासत में रहेंगे

INX मीडिया केस: तिहाड़ नहीं जाएंगे चिदंबरम, 5 सितंबर तक CBI हिरासत में रहेंगे
हाईलाइट
  • आईएनएक्स मीडिया मामले में आज सीबीआई कोर्ट में हुई सुनवाई
  • चिदंबरम को 5 सितंबर तक मिली राहत

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। INX मीडिया केस में फंसे कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम थोड़ी राहत मिल गई है। आज (मंगलवार) सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने आदेश दिया है कि चिदंबरम 5 सितंबर तक सीबीआई की हिरासत में ही रहेंगे और उसी दिन इसी मामले की सुनवाई होगी। फिलहाल चिदंबरम को दिल्ली के तिहाड़ जेल जाने से राहत मिल गई है। 

इस केस में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की तरफ से कहा गया कि चिदंबरम की तरफ से सोमवार को ही अंतरिम जमानत के लिए अप्लाई किया गया था। जिस पर राउज़ एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है। कोर्ट में सीबीआई ने कहा है कि अब उन्हें चिदंबरम की हिरासत नहीं चाहिए, ऐसे में चिदंबरम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाए। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस तर्क को तुरंत सुनने से इनकार कर दिया और 5 सितंबर तक के लिए इस मामले को टाल दिया। 

 

Created On :   3 Sept 2019 7:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story