महाराष्ट्र में रातों-रात कैसे बनी भाजपा-एनसीपी की सरकार, फडणवीस ने दिया जवाब
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में जहां शिवसेना अपनी सरकार बनाने का दावा पेश कर चुकी थी वहीं भाजपा ने शनिवार सुबह अपनी सरकार बनाकर सबको चौंका दिया। राजनीति के गलियारों में इसकी चर्चा होना शुरू हो गई कि जहां एनसीपी और कांग्रेस के सहयोग से शिवसेना ने अपनी सरकार बनाने की तैयारी कर ली थी। वहां इतना बड़ा उलटफेर कैसे हुआ, तो आपको बता दें कि इस बात का खुलासा खुद फडणवीस ने कर दिया है, आइए जानते हैं...
महाराष्ट्र में एक बार फिर से सीएम पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जनता ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था, शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया है। महाराष्ट्र की जनता को स्थिर और स्थाई सरकार चाहिए, खिचड़ी सरकार नहीं चाहिए। सीएम फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिए एनसीपी के साथ मिलकर काम करेंगे।
आपको बता दें कि शनिवार को सुबह 5.47 बजे राष्ट्रपति शासन को हटा दिया गया था। इसके बाद भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली वहीं एनसीपी के अजित पवार ने भी डिप्टी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
Created On :   23 Nov 2019 9:28 AM IST