ABS के साथ भारत में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar 180F, जानें कीमत  

Bajaj Pulsar 180F launch in India with Anti Lock Braking System
ABS के साथ भारत में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar 180F, जानें कीमत  
ABS के साथ भारत में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar 180F, जानें कीमत  
हाईलाइट
  • Pulsar 180F में ABS जुड़ने के बाद बढ़ी कीमत
  • Pulsar 180F में एयर-कूल्ड
  • कार्ब्युरेटेड इंजन
  • नई Pulsar 180F के लिए शुरु हुई बुकिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए सेफ्टी नॉर्म्स को देखते हुए Bajaj Auto ने भारत में Pulsar 180F का ABS (ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) वेरियंट लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी पॉप्युलर बाइक Pulsar 180 का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। इसकी जगह कंपनी ने Bajaj Pulsar 180F को मार्च की शुरुआत में बिना ABS के लॉन्च किया गया था। नई दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 87,251 रुपए है। हालांकि इस बाइक में ABS जुड़ने के बाद इसकी कीमत 7,800 रुपए तक बढ़ गई है।

कीमत
Bajaj Pulsar 180F के ABS वेरिएंट की कीमत 94,278 रुपए (एक्स- शोरूम) रखी गई है। इस बाइक के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्राहक इस बाइक के लिए 500 रुपए में बुकिंग करा सकते हैं। 

इंजन
Bajaj Pulsar 180F में 178cc एयर-कूल्ड, कार्ब्युरेटेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 17 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 14 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

फीचर्स
नई Pulsar 180F के अधिकांश फीचर्स Pulsar 180 के जैसे ही हैं। हालांकि नई बाइक 180F में नए नियॉन कलर, ग्राफिक, मैट ब्लैक पेंट और सिंगर चैनल एबीएस जैसे कुछ नए फीचर्स अपडेट किए गए हैं। बात करें ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट में 260 mm डिस्क और रियर में 230 mm डिस्क दिया गया है। 

मुकाबला
Bajaj की पावरफुल बाइक का मुकाबला TVS Apache RTR 180, Suzuki Gixxer SF और Honda CB Hornet 160R जैसी बाइक्स से होगा। 

क्या है ABS
जिन बाइक में ABS नहीं होता वे अचानक ब्रेक लगाने पर फिसलती हैं और इस कारण संतुलन बिगड़ने से हादसे होते हैं। वहीं ABS लगने के बाद हादसे की संभावना 20 फीसदी तक कम होती है। दरअसलABS लगे होने से अचानक ब्रेक लगाने पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम पहियों को लॉक नहीं होने देता। इस बजह से गाड़ी अपना बैलेंस नहीं खोती और रुक जाती है।

Created On :   24 April 2019 9:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story