Surat Textile Market Fire Update: सूरत के कपड़ा बाजार में बीते 24 घंटे से आग बुझाने का काम जारी, अभी भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद

- बुधवार को सूरत कपड़ा बाजार में लगी आग
- बीते 24 घंटे से आग बुझाने का काम जारी
- अभी भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात में सूरत के कपड़ा बाजार में बीते दिन बुधवार को आग लगी थी। जिसे अभी भी बुझाने का काम जारी है। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। गांधीनगर चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारिख ने कहा- चौथी मंजिल तक आग पूरी नियंत्रण में है, पांचवीं मंजिल पर सिंथेटिक मटेरियल है, तापमान भी बहुत ज़्यादा है। पांचवीं मंजिल पर भी आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि सिंथेटिक मटेरियल बहुत ज्यादा मात्रा में है, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि कितना समय लगेगा।
मंगलवार को भी लगा था आग
गुजरात के सूरत में कपड़ा बाजार के एक इमारत में बुधवार शाम को आग लग गई। घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने का प्रयास जारी है। आग बड़ी बिल्डिंग में लगी है। 4 मंजिला इमारत में मंगलवार को भी आग लगी थी। एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार के दिन इमारत के बेसमेंट में आग लगी थी। जहां श्रमिक की दम घुटने के चलते मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि बेसमेंट में कपड़े रखे हुए थे और आग पर काबू पाने में घंटों लग गए।
'फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन' के अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बीते दिन कहा था कि स्थिति गंभीर है। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग, पुलिस और एफओएसटीटीए की टीम आग बुझाने में लगी हुई है। स्थिति गंभीर है। पूरे शहर के अग्निशमनकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं। ईश्वर से प्रार्थना हैं कि स्थिति जल्द ठीक हो।
Created On :   27 Feb 2025 11:17 PM IST