Pahalgam Attack: 'पाकिस्तान और आतंकवादियों को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी...', बीजेपी नेता रविंदर रैना ने पहलगाम हमले पर दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान और आतंकवादियों को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी..., बीजेपी नेता रविंदर रैना ने पहलगाम हमले पर दिया बड़ा बयान

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी नेता रविंदर रैना ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "पूरे भारत और पूरे जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा है। पहलगाम में पर्यटकों पर हमला मानवता की हत्या है, मानवता शर्मसार हुई है। एक बहुत बड़ा अपराध, एक बहुत बड़ा पाप पाकिस्तान के इन अपराधियों ने, इन आतंकवादियों ने किया है, जिसकी पाकिस्तान और आतंकवादियों को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।"

    भारत एक शांतिप्रिय देश है- बीजेपी नेता

    बिलावल भुट्टो जरदारी के बयानों पर, उन्होंने कहा, "पाकिस्तान जानता है कि भारत एक शांतिप्रिय देश है। लेकिन दुनिया भारत की ताकत को भी जानती है। बिलावल भुट्टो को याद करना चाहिए 1965 में जब भारतीय सेना ने लाहौर में तिरंगा झंडा फहराया था और 1971 में जब पाकिस्तानी सेना को ढाका से खदेड़ा था और कारगिल युद्ध जब पाकिस्तानी घुसकर तो आए थे लेकिन वापस नहीं गए थे। भारत शांति में विश्वास करता है, लेकिन अगर कोई भारत की धरती पर टेढ़ी नजर से देखता है, तो भारत उसे मलियामेट करना भी जानता है।"

    22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए पर्यटकों पर आतंकवादियों ने जमकर फायरिंग की। जिसके चलते 28 लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। अब पूरे मामले को लेकर घाटी में जांच एजेंसियां एक्टिव हो गई है। खुफिया जांच एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर के लोकल आतंकवादियों की एक लिस्ट तैयार की है। ये लोकल आतंकी पाकिस्तानी दहशतगर्दों की मदद करते हैं। वे उसे पनाह देते हैं और संसाधन भी मुहैया करते हैं।

    पहलगाम हमले को लेकर तनाव

    पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बल आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है। सेना एक एक कर उसके घरों को जमींदोज कर रही है। शनिवार को पुलवामा और कुलगाम में भी आतंकियों के घरों को आईईडी ब्लास्ट से ध्वस्त किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर 14 आतंकी हैं, जिनके नाम सामने आए हैं।

    इधर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान सामने आया है। शनिवार को शहबाज शरीफ ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले जांच में साथ देने के लिए तैयार है। पीएम शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान हर के आतंकवाद की निंदा करता है और खुद भी आतंकवाद का शिकार रहा है। ताजा हालात की बात करें तो पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाक भारत के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। भारत की ओर से लिए गए एक्शन से पाकिस्तान में बौखलाहट साफ तौर पर देखा जा रहा है।

    Created On :   26 April 2025 9:53 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story