पहलगाम आतंकी हमला: 'जब तक आतंकवाद खत्म नहीं होगा, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी...', आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

जब तक आतंकवाद खत्म नहीं होगा, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी..., आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बड़ा बयान
  • आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का बड़ा बयान
  • कहा- 'एक साथ आतंकवाद के खिलाफ हमें मिलकर लड़ना चाहिए'
  • कहा- 'सबसे पहले आतंकवाद को जड़ से खत्म करना चाहिए'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सबसे पहले आतंकवाद को जड़ से खत्म करना चाहिए, जब तक आतंकवाद खत्म नहीं होगा इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी।

RJD नेता तेजस्वी यादव ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा, "सबसे पहले आतंकवाद को जड़ से खत्म करना चाहिए, जब तक आतंकवाद खत्म नहीं होगा इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी। हम लोगों की सबसे पहली चिंता है कि देश के लोग सुरक्षित रहे इसके लिए जो एक्शन लेना है भारत सरकार लें, हम लोगों ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि आपको जो कदम उठाना है उठाएं हम आपके साथ हैं। हम इसपर कोई राजनीति नहीं चाहते, हमारी लड़ाई धर्म पूछकर मारने वालों और जाति पूछकर मारने वालों से है, इसपर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस समय पूरा देश एकजुट है और एक साथ आतंकवाद के खिलाफ हमें मिलकर लड़ना चाहिए।"

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए पर्यटकों पर आतंकवादियों ने जमकर फायरिंग की। जिसके चलते 28 लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। अब पूरे मामले को लेकर घाटी में जांच एजेंसियां एक्टिव हो गई है। खुफिया जांच एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर के लोकल आतंकवादियों की एक लिस्ट तैयार की है। ये लोकल आतंकी पाकिस्तानी दहशतगर्दों की मदद करते हैं। वे उसे पनाह देते हैं और संसाधन भी मुहैया करते हैं।

पहलगाम हमले को लेकर तनाव

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बल आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है। सेना एक एक कर उसके घरों को जमींदोज कर रही है। शनिवार को पुलवामा और कुलगाम में भी आतंकियों के घरों को आईईडी ब्लास्ट से ध्वस्त किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर 14 आतंकी हैं, जिनके नाम सामने आए हैं।

इधर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान सामने आया है। शनिवार को शहबाज शरीफ ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले जांच में साथ देने के लिए तैयार है। पीएम शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान हर के आतंकवाद की निंदा करता है और खुद भी आतंकवाद का शिकार रहा है। ताजा हालात की बात करें तो पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाक भारत के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। भारत की ओर से लिए गए एक्शन से पाकिस्तान में बौखलाहट साफ तौर पर देखा जा रहा है।

Created On :   26 April 2025 9:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story