एक्शन में स्पेशल टास्क फोर्स: पश्चिम बंगाल STF को मिली बड़ी सफलता, लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को दबोचा
- पश्चिम बंगाल STF को मिली बड़ी सफलता
- लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को दबोचा
- एक्शन में स्पेशल टास्क फोर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है। पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए कश्मीरी आतंकवादी को शनिवार के दिन पश्चिम बंगाल के कैनिंग इलाके में पकड़ लिया गया। टीम ने कल दक्षिण 24 परगना के कैनिंग इलाके में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादी जावेद मुंशी को पकड़ा गया है।
जावेद मुंशी गिरफ्तार
जावेद मुंशी कुछ दिन पहले लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकियों के निर्देश पर बांग्लादेश में घुसपैठ करने के लिए कैनिंग इलाके में आया था। यह आतंकी जाना-माना आईईडी विशेषज्ञ और हथियार संचालक है। मुंशी भारत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन (टीयूएम) से जुड़ा हुआ है।
आतंकवाद पर प्रशासन का एक्शन
इसका आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने का इतिहास रहा है, जिसमें 2011 में अहल-ए-हदीस के नेता शौकत शाह की हत्या में कथित भागीदारी भी शामिल है और आतंकवाद से जुड़े आरोपों के तहत कई बार जेल की सजा काट चुका है। बता दें कि, कई मौकों पर फर्जी पाकिस्तानी पासपोर्ट पर बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान की यात्रा करने की बात स्वीकार की है। पकड़े गए व्यक्ति को जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंप दिया गया है।
Created On :   22 Dec 2024 9:07 PM IST