उत्तराखंड में नौ मई तक बिगड़ा रहेगा मौसम, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के आसार

उत्तराखंड में नौ मई तक बिगड़ा रहेगा मौसम, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के आसार
Weather will remain bad till May 9, chances of rain in high altitude areas.
  • मौसम का हाल
  • उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम
डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है। नौ मई तक प्रदेश में मौसम बिगड़ा रहेगा। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के आसार हैं। नौ मई तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में नौ मई तक बारिश की संभावना है। जबकि, मैदानी इलाकों में सात मई को बारिश हो सकती है। बाकी दिन मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग के पूवार्नुमान के अनुसार नौ मई तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार है। सिर्फ सात मई को मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 May 2023 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story