सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जैश के 3 आतंकी ढेर, सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन ने दिलाई सफलता, जानें तीनों पर कितना था इनाम?

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जैश के 3 आतंकी ढेर, सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन ने दिलाई सफलता, जानें तीनों पर कितना था इनाम?
  • किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता
  • सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन के तहत मार गिराए आतंकी
  • तीनों पर था 5-5 लाख का इनाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों ने जैश के 3 आतंकवादियों को मार गिराया। चातरी के नैदगाम के जंगलों में मुठभेड़ के जैश के तीनों आतंकी को ढेर कर दिया गाय। जिनके पहचान जैश कमांडर सैफुल्लाह, बाशा और फरमान के रूप में हुई है। इन सभी पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था।

कब-कब मारे गए आतंकी

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने शुक्रवार देर रात को 2 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। वहीं, शनिवार सुबह एक अन्य आतंकी मारा गया। मुठभेड़ वाली जगह बड़ी संख्या में विस्पोटक और हथियार बरामद किए गए हैं।

9 अप्रैल से ऑपरेशन जारी

भारतीय सेना ने 9 अप्रैल 2025 से किश्तवाड़ के छात्रू जंगल में 'सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन' शुरू किया था। बीते दो- तीन दिनों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी थी। सेना ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों को ढूंढना शुरू कर दिया। इसमें ड्रोन और हेलिकॉप्टर की भी मदद ली गई। फिलहाल पुलिस, आर्मी, पैरा कमांडो और सीआरपीएम के जवानों की तलाशी जारी है।

सूफैन के जंगलों में हुई थी मुठभेड़

आपको बता दें कि, 27 मार्च को सूफैन के जंगलों में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। जिसमें 2 आतंकी ढेर हो गए। वहीं, 4 पुलिसकर्मी वीरगति को प्राप्त हो गए।

Created On :   12 April 2025 9:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story