वक्फ संशोधन बिल: वक्फ बिल के खिलाफ AI से बनवाए लेटर्स? सांसद निशिकांत दुबे ने किया बड़ा दावा, जाकिर नाइक पर जताया शक

वक्फ बिल के खिलाफ AI  से बनवाए लेटर्स? सांसद निशिकांत दुबे ने किया बड़ा दावा, जाकिर नाइक पर जताया शक
  • वक्फ संशोधन बिल पर देश से आए 1 करोड़ 25 लाख लेटर
  • बीजेपी सांसद ने जेपीसी अध्यक्ष को लिखा पत्र
  • ISI से लेकर चीन और जाकिर नाइक का हो सकता है हाथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल पर सुझाव देने की लास्ट डेट खत्म हो चुकी है। जिसके बाद बुधवार को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सुझावों को लेकर बड़े दावे किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी के वरिष्ठ मेंबर निशिकांत दुबे ने जेपीसी के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं। उसमें उन्होंने लिखा कि, जेपीसी को मिले 1 करोड़ 25 लाख लेटर्स में एक जैसी भाषा का उपयोग किया गया है। उन लेटर्स में वक्फ संशोधन बिल को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की बात कही है।

सुझावों में हो सकता है AI का इस्तेमाल

निशिकांत दुबे ने जगदम्बिका पाल को लेटर में लिखा है कि, जेपीसी से मिले 1 करोड़ 25 लाख पत्रों की भाषा समान है। इन सुझावों के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए भेजे जाने की संभावना हो सकती है। निशिकांत दुबे के अनुसार, इसको अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर कंट्रोल किया जा रहा है। जिससे देश के अंदर खराब माहौल करने की साजिश चल रही है। पत्र में उन्होंने इसे राष्ट्रीय संप्रभुता पर खतरा बताया है।

अंतर्राष्ट्रीय इस्लामिक संगठन हो सकता है शामिल

जेपीसी के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल को लिखे गए पत्र में निशिकांत दुबे ने कहा कि, इसके पीछे अंतर्राष्ट्रीय इस्लामिक संगठन हैं। जो देश की व्यवस्था को बिगाड़ना चाहते हैं। निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि भगोड़े इस्लामिक कट्टरपंथी जाकिर नाइक और अन्य हमारे देश के युवाओं के बीच भ्रम फैलाकर वक्फ संशोधन बिल के जरिए उनको सरकार के खिलाफ करना चाहते हैं। जिसकी वह योजना में लगे हुए हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा बनना चाहिए मुद्दा

बीजेपी सांसद ने पत्र में दावा किया है कि जाकिर नाइक जेपीसी को सबमिशन से भरने में उसके हर एक नेटवर्क की इंवॉल्वमेंट को अच्छी तरह से जांचना चाहिए। जिसके बाद ये सच निकलता है तो ये भारत की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। जिसको राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे के नजर से देखना चाहिए।

विदेशी एजेंसियों के साथ कट्टरपंथी संगठन की इंवॉल्वमेंट

निशिकांत दुबे ने चिंता जताते हुए कहा है कि वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आईएसआई, चीन और जमात-ए-इस्लामी बांग्लादेश जैसे कई कट्टरपंथी संगठनों, विदेशी अभिनेताओं का इंवॉल्वमेंट एक बड़ी चिंता का विषय है।

Created On :   25 Sept 2024 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story