West bengal Violence: 'पश्चिम बंगाल में हिंदू खतरे में...', हिंसा को लेकर तनाव के बीच बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी का बड़ा बयान

पश्चिम बंगाल में हिंदू खतरे में..., हिंसा को लेकर तनाव के बीच बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी का बड़ा बयान
  • बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी का बड़ा बयान
  • कहा- पश्चिम बंगाल में हिंदू खतरे में
  • कहा- NIA आए और मामले को अपने हाथ में ले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर तनाव की स्थिति है। हाल ही में राज्य हिंसा देखने को मिली थी। इस बीच बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हिंदू खतरे में हैं।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "हम अपनी संस्कृति और धर्म को जीवित रखने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में हिंदू खतरे में हैं। हम NIA चाहते हैं। इस तरह की क्रूर हत्या के लिए राज्य पुलिस पूरी तरह जिम्मेदार है। यहां हर कोई चाहता है कि NIA आए और मामले को अपने हाथ में ले।"

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून को लेकर हुई हिंसा में एक व्यक्ति और उसके बेटे की हत्या कर दी गई। इस हत्या के मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी रविवार (20 अप्रैल) को दी है। उन्होंने बताया कि शमशेरगंज के जाफराबाद में 2 लोगों के मर्डर केस में यह चौथी गिरफ्तारी है। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने फरार चल रहे आरोपी को उत्तर दिनाजपुर जिले के चौपड़ा स्थित ठिकाने से कल यानि शनिवार (19 अप्रैल) को दबोचा था। हालांकि, इस गिरफ्तारी की जानकारी पुलिस ने आज दी है।

फरार चल रहा था हत्या का आरोपी

हत्या के मुख्य आरोपी की पहचान जियाउल शेख के रूप में हुई है। जियाउल, जाफराबाद के बगल वाले सुलिताला पुरबापारा का रहने वाला है। उसने 12 अप्रैल को बाप-बेटे की हत्या की थी। जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। हालांकि पुलिस ने उसे दबोच लिया है।

पुलिस ने दी अहम जानकारी

पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि जियाउल शेख उन मुख्य आरोपियों में से एक है, जिसने हत्या के लिए लोगों को भड़काया था। 12 अप्रैल को हरगोबिंदो दास और उसके बेटे चंदन दास के घर पहले तोड़फोड़ करवाई और फिर बाप-बेटे की हत्या करने के लिए लोगों को उकसाया। CCTV फुटेज और मोबाइल खंगालने के बाद पुलिस के हाथ आरोपी से जुड़े कई सबूत लगे। जिसके आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई है।

अब तक कितने लोग हुए गिरफ्तार?

पुलिस के मुताबिक, मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 100 से भी ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर (First Information Report) दर्ज की जा चुकी है। वहीं, 276 लोगों को अरेस्ट किया गया है।

Created On :   20 April 2025 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story