PM Modi US visit: दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी से मिलेंगे TRUMP, 13 फरवरी को हो सकती है मुलाकात!
- डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे पीएम मोदी
- 13 फरवरी को हो सकती है मुलाकात!
- मीडिया में चर्चा जोरों पर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को मुलाकात कर सकते हैं। इस महीने ही पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरान वह ट्रंप की ओर से आयोजित डिनर में भी शामिल हो सकते हैं।
मुलाकात को लेकर ट्रंप भी दे चुके हैं संकेत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी फ्रांस का दौरा पूरा होने के बाद 12 फरवरी की शाम को वह वाशिंगटन पहुंच सकते हैं। वह 14 फरवरी के दिन अमेरिका में ही रहेंगे। साथ ही, वह अमेरिकी कॉरपोरेट नेताओं और समुदाय के साथ भी मुलाकात कर सकते है। इससे पहले ट्रंप ने भी पीएम मोदी के अमेरिकी दौरा को लेकर बयान दिया था। जिसके मुताबिक फरवरी में पीएम मोदी व्हाइट हाउस का दौरा कर सकते हैं।
हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के बीच फोन पर बात की। इसके बाद ट्रंप ने बीतचीत के बारे में बताते हुए कहा था, “मैंने प्रधानमंत्री मोदी से लंबी बातचीत की। आशा है कि वो अगले महीने व्हाइट हाउस आएंगे। भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं।”
ट्रंप ने रखी अपनी बात
रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रंप भारत के साथ अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करना चाहते हैं। साथ ही, इस कार्यकाल के दौरान ट्रंप भारत में अमेरिकी वाणिज्यिक हितों के लिए और अधिक आक्रामक तरीके से काम करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ अवैध अप्रवास मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मोदी सही काम करेंगे। ट्रंप ने कहा कि भारत पहले ही कह चुका है कि वे सभी भारतीयों को वापस बुला लेंगे। जो अवैध रूप से अमेरिका में घुस गए थे। बता दें कि, ट्रंप इस साल के अंत में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आ सकते हैं।
Created On :   4 Feb 2025 12:08 AM IST